#हरदोई:- जनपद की छह सीएचसी को कायाकल्प अवार्ड#
#हरदोई:- जनपद की छह सीएचसी को कायाकल्प अवार्ड#
हरदोई: पिहानी सीएचसी पूरे प्रदेश में प्रथम, मिलेगी 15 लाख रुपए की धनराशि#
#संडीला, कोथावां, बावन, बेहंदर, और सुरसा सीएचसी को सांत्वना पुरस्कार#
#हरदोई: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पिहानी, संडीला, कोथावां, बावन, बेहंदर, और सुरसा सीएचसी को साल 2023-24 का कायाकल्प अवार्ड प्राप्त हुआ है | राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने कायाकल्प अवार्ड के लिए चुने गए प्रदेश के 425 चिकित्सालयों की सूची जारी की है जिसमें हरदोई की छह सीएचसी ने जगह बनाई है#
#मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश कुमार ने कहा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी चिकित्सा इकाइयों में स्वच्छता व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए कायाकल्प अवार्ड योजना की शुरुआत 15 मई 2015 को की थी। इस श्रेणी में पुरस्कार पाने के लिए चिकित्सा इकाइयों पर गुणवत्तापरक सेवायें देकर रोगी संतुष्टि में वृद्धि करना, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, चिकित्सालय कर्मियों के कार्यशैली एवं दक्षता में सुधार करना, सफाई, हाइजिन प्रमोशन, सेनिटाइजेशन, संक्रमण प्रबंधन आदि बिन्दुओं पर जाँच टीम के द्वारा अंक दिए जाते हैं#
#मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा- पुरस्कार प्राप्त चिकित्सालयों के सभी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। अन्य अस्पताल भी प्रयास करें ताकि वह अगले साल पुरस्कार के हकदार बनें#
#उन्होंने कहा कि कायाकल्प मिलने की प्रक्रिया में सहयोगी संस्था एचसीएल फाउंडेशन का काफी सहयोग रहा#
#सीएचसी पिहानी ने सूबे में प्रथम स्थान हासिल किया है और अन्य पांच सीएचसी ने सांत्वना पुरस्कार । पिहानी सीएचसी को 15 लाख रुपए की धनराशि मिलेगी और अन्य को एक-एक लाख रुपए का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा#
No comments