Breaking News

#हरदोई:- सितम्बर को होगा ग्राम पंचायत बन्नापुर में चौपाल का आयोजन/ सीडीओ#


#हरदोई:- सितम्बर को होगा ग्राम पंचायत बन्नापुर में चौपाल का आयोजन/ सीडीओ#

#हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने बताया है कि 27 सितम्बर 2024 को पूर्वान्ह 10.30 बजे ब्लाक सुरसा की ग्राम पंचायत बन्नापुर में उनकी अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया जायेगा तथा 11 बजे प्राइमरी विद्यालय बन्नापुर का निरीक्षण एवं डब्लू0 एच0ओ0 द्वारा संचालित गलाघोटू टीकारण की समीक्षा की जायेगी#

#सीडीओ ने राजस्व, पुलिस, चिकित्सा, शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, विद्युत, सिंचाई, पशुपालन, आपूर्ति तथा सोशल सेक्टर आदि संबंधित अधिकारियों आदि को निर्देश दिये है कि चौपाल एवं निरीक्षण के दौरान अद्यावधिक सूचनाओं सहित उपस्थित रहें#

No comments