Breaking News

#हरदोई:- 30 अक्टूबर तक करे आवेदन/ प्राचार्य#


#हरदोई:- 30 अक्टूबर तक करे आवेदन/ प्राचार्य#

#हरदोई: प्रभारी प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, इटारा, पिहानी रमेश सिहं ने बताया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म वेबसाइट https://cbseitms.ni.in/2024/nvsix  पर दिये गये लिंक पर उपलब्ध है। सत्र 2024-25 में कक्षा 10 में अध्ययनरत छात्र पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 है। अतः समस्त अर्ह छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे किसी भी जनसेवा केन्द्र/साइबर कैफे अथवा स्वयं के मोबाइल व डेस्कटॉप का प्रयोग कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं#

No comments