#हरदोई:- संडीला- फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने पर कार्रवाई को लेकर कोतवाली में दी तहरीर#
#हरदोई:- संडीला- फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने पर कार्रवाई को लेकर कोतवाली में दी तहरीर#
#हरदोई: संडीला- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संडीला के अधीक्षक शरद वैश्य ने कोतवाली संडीला में तहरीर देते हुए बताया है कि नगर में जनसेवा केंद्रों के द्वारा फर्जी अवैध तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनाकर लोगों को निर्गत किया जा रहा है#
हरदोई: बेगमगंज स्थित जनसेवा केंद्र द्वारा अरविन्द पुत्र प्यारेलाल नाम का एक जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किया गया था जिसमें सी.एच.सी. का कोड अंकित रहता है, कोड में भिन्नता होने पर प्रमाण पत्र कुछ संदिग्ध प्रतीत हुआ जिस पर प्रमाण पत्र की जांच की गई और जांच में वह फर्जी पाया गया। जिसके बाद सी.एच.सी. अधीक्षक शरद वैश्य के द्वारा कोतवाली संडीला को तहरीर देते हुए FIR दर्ज कर ऐसे फर्जी प्रमाण पत्र को निर्गत करने वाले जनसेवा केंद्रों पर उचित वैधानिक कार्यवाही की मांग की है#
No comments