#हरदोई:- एक्शन में दिखे रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य नवीन अग्रवाल#
#हरदोई:- एक्शन में दिखे रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य नवीन अग्रवाल#
#हरदोई: ज्ञात हो कि रेलवेगंज के युवा व्यवसायी नवीन अग्रवाल को अभी एक दिन पहले रेलवे ने सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया है अपनी तेज तर्रार छवि के लिए जाने वाले युवा व्यवसायी व् समाजसेवी नवीन अग्रवाल के सामने पत्रकारों ने देर रात हरदोई रेलवे स्टेशन पर जनता खाना व् रेलवे नीर की अनुपलब्धता के बारे में बताया की हरदोई रेलवे कैंटीन पर आम जनमानस को उचित मूल्य पर मिलने वाला जनता खाना व् रेल नीर नहीं मिल रहा है#
#रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य नवीन अग्रवाल ने देर रात ही मुरादाबाद मंडल के डीआरएम व् अन्य अधिकारियो को हरदोई रेलवे स्टेशन की समस्या से अवगत कराया और उनसे तत्काल जनता खाना व् रेल नीर उपलब्ध कराये जाने की मांग की#
#मुरादाबाद मंडल डीआरएम ने देर रात ही हरदोई रेलवे स्टेशन के वाणिजियक प्रबंधक अम्बुज मिश्रा को मामले की जाँच करने एवं जनता खाना व् रेल नीर उपलब्ध करवाए जाने के आदेश जारी किये जिसके बाद आज सुबह स ही हरदोई रेलवे स्टेशन पर जनता खाना व् रेल नीर उपलब्ध होने लगा है#
No comments