#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई पशुपालन विभाग की बैठक#
#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई पशुपालन विभाग की बैठक#
हरदोई: विगत दिवस विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पशु पालन विभाग की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि निराश्रित गोवंश की सघनता वाले स्थानों को चिन्हित कर संरक्षण कराया जाये। संरक्षण के लिए खण्ड विकास अधिकारियों के साथ मिलकर माईक्रोप्लान बनाया जाये।निजी गोवंश को छोड़ने वाले व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाये। टीकाकरण के कार्य में लापरवाही न की जाये। शत प्रतिशत ईयर टैगिंग सुनिश्चित की जाये। गौशाला की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी की जाये। गोवंश को साइलेज भी खिलाया जाये। जनपद के मुख्य प्रवेश बिन्दुओं पर विशेष सतर्कता रखी जाये। अवशेष गौशालाओं में जल्द सीसीटीवी कैमरा सुनिश्चित किया जाये। शासनादेश के अनुरूप एसएफसी पूलिंग करायी जाये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
Post Comment
No comments