#हरदोई:- गौराडांडा से ब्लॉक मुख्यालय तक बनेगा पक्का डामर मार्ग, कई दशकों से राहगीर के लिए आफत बना था कच्चा मार्ग, पीडब्ल्यूडी ने सीमांकन कर भेजा प्रस्ताव#
#हरदोई:- गौराडांडा से ब्लॉक मुख्यालय तक बनेगा पक्का डामर मार्ग, कई दशकों से राहगीर के लिए आफत बना था कच्चा मार्ग, पीडब्ल्यूडी ने सीमांकन कर भेजा प्रस्ताव#
#हरदोई: सदर सांसद और गोपमाऊ के भाजपा विधायक से की गई मांग पर लोक निर्माण विभाग ने टड़ियावां ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरा डांडा से ब्लॉक टड़ियावां मुख्यालय को पक्के मार्ग से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है। बता दें कि विगत दिनों इस खंडजा युक्त जर्जर मार्ग को लेकर गौराडांडा के भाजपा बूथ अध्यक्ष कुलदीप अवस्थी व समाजसेवी सुधीर अवस्थी ने सदर सांसद जयप्रकाश रावत और विधायक श्याम प्रकाश से मुलाकात करते हुए उन्हें मांग पत्र दिया था। इसमें उन्होंने गौराडांडा से ग्राम पंचायत नेवादा वाया टड़ियावां और बरबटापुर संपर्क मार्ग पर डामरीकरण करवाए जाने की मांग उठाई थी। जिसके बाद गुरुवार को पीडब्ल्यूडी कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर मार्ग के बारे में जानकारी जुटाई और सीमांकन भी किया है। इस संबंध में अधिशाषी अभियंता (पीडब्ल्यूडी) शरद मिश्रा ने बताया कि माननीयों के मांग पत्र पर मार्गों की प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासन से स्वीकृति और बजट आवंटित होने पर कार्य शुरू करवाया जायेगा#
No comments