Breaking News

#हरदोई:- मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा#


#हरदोई:- मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा#

#हरदोई: एक अक्टूबर से चल रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सोमवार को समीक्षा की । यह समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित हुई जिसमें राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. सुरेंद्र सिंह और जिला मलेरिया अधिकारी जितेंद्र कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अभी अभियान को शुरू हुए एक सप्ताह से भी कम समय हुआ है । अभियान में कोई कोताही न बरतें । माइक्रोप्लान के अनुसार सभी लोग अपने - अपने काम को संपादित करें#

#बारिश के बाद मच्छरों के पनपने की गुंजाइश होती है इसलिए लोगों को मच्छरों से बचाव की स्वास्थ्य शिक्षा पर जानकारी दें । इसके साथ ही बुखार होने पर स्वयं इलाज न करें , निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच और इलाज कराएं। इसके बारे में भी जनजागरूकता फैलाएं#

#इसके साथ ही 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभिनय चलेगा जिसके तहत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर इंफ्लूएंजा लाइक इलनेस (आई एल आई), टीबी, कुष्ठ फाइलेरिया और काला जार के रोगी ढूंढेंगी । इसके साथ ही इस बार अभियान में पहली बार गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग को शामिल किया गया है । जिसके तहत दस्तक अभियान में आशा कार्यकर्ता गैर संचारी रोगों की जांच के लिए प्रतिदिन पांच व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करेंगी और इन सभी की सूची ब्लॉक पर उपलब्ध कराएंगी। इसको लेकर भी गंभीर रहें और कोई भी व्यक्ति इस जांच से वंचित न रह जाए। यहां पर गैर संचारी रोग जैसे डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर आदि की पुष्टि होने पर लाभार्थी का सही समय से उपचार शुरू हो सकता है#

No comments