Breaking News

#हरदोई:- कृषक जागरूकता गोष्ठी/प्रदर्शनी का किया गया आयोजन#


#हरदोई:- कृषक जागरूकता गोष्ठी/प्रदर्शनी का किया गया आयोजन#


#हरदोई:- कृषक जागरूकता गोष्ठी/प्रदर्शनी का किया गया आयोजन#

#हरदोई: में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना, प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इनसीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी/प्रदर्शनी का आयोजन विकास खण्ड कोथावा में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री ब्लाक प्रमुख निर्भय वर्मा द्वारा अधिकारियों के साथ गोष्ठी का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी धान क्रय केन्द्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीददारी होगी। प्रदेश सरकार की मंशा है कि हमारे किसानों को अपनी फसलों का अधिक से अधिक मूल्य मिले। हमारा किसान समृद्ध हो, खुशहाल हो इसके लिए प्रदेश सरकार एवं हम सभी प्रयासरत है। सरकार द्वारा कृषकों को उच्च गुणवत्तायुक्त फसलों के बीज निशुल्क मिनीकिट्स एवं 50 से 90 प्रतिशत पर उपलब्ध करा रही है इसके लिए किसान को कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर जाकर मौके पर पी०ओ०एस० मशीन में अगूंठा लगाकर अनुदान पर बीज प्राप्त कराया जा रहा है। किसान भाई कृषि विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा चलायी जा रही हितकारी योजनाओं का लाभ अवश्य प्राप्त करें। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा बच्चों एवं माँ के लिए अन्न प्रासन, गोद भराई कार्यक्रम के लिए भी योजनाएं चलाई जा रही है। उपरोक्त की तरह विकास खण्ड भरावन में विकास खण्ड स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी/प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लाक प्रमुख विनोद तोमर खण्ड विकास अधिकारी, भरावन अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं भारी संख्या में किसानों द्वारा गोष्ठी में भाग लिया गया। उक्त गोष्ठी में किसानों को कृषि विभाग अन्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। किसानों को फसल अवशेष प्रबन्धन के बारे में बताया गया#

No comments