#हरदोई:- सुरक्षा के दुष्टिगत जिलाधिकारी ने किया पटाखा बाजार का निरीक्षण#
#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज सीएसएन डिग्री कालेज मे लगने वाले पटाखा बाजार का निरीक्षण किया। तथा वहां की व्यवस्थाओं को देखा उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाजार को व्यवस्थित ढगं से लगवाया जायें, ताकि लाईसेन्स आवेदकों को सुविधाजनक ढगं से समायोजित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पटाखा बाजार स्थल पर मानक अनुरूप सुरक्षात्मक उपाय किये जाये। दो दुकानों के बीच पर्याप्त अन्तर रखा जाये। इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें#
No comments