#हरदोई:- मिठाई कारोबारियों के साथ की गयी बैठक#
#हरदोई:- मिठाई कारोबारियों के साथ की गयी बैठक#
#हरदोई: सुशील कुमार गौतम उपायुक्त राज्य कर अधिकारी हरदोई की अध्यक्षता में दीपावली व अन्य त्योहार के दष्टिगत मिठाई कारोबारियों के बिक्री से सम्बन्धि टैक्स इन्वाइस/बिल आफ सप्लाई जारी करने के सन्दर्भ में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मिठाई व्यापारियों की ओर से विपेन्द्र सिंह, राजू शुक्ला, राकेश कुमार मिश्रा, अखिलेश गुप्ता, विष्णुकुमार गुप्ता, अभिषेक राठौर, श्रीमती माया देवी, चन्दन गुप्ता, शिव ओम गुप्ता, राजपाल, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, सर्वेश गुप्ता व ऋषि कुमार आदि उपस्थिति रहे जिन्हे टैक्स इन्वाइस/बिल आफ सप्लाई जारी करने हेतु प्रेरित किया गया। बैठक में मिठाई व्यापारियों के साथ राकेश कुमार उपायुक्त (प्रभारी) राज्य कर हरदोई, अश्वनी कुमार मिश्र उपायुक्त राज्य कर हरदोई, अवधेश कुमार सहायक आयुक्त राज्य कर हरदोई, अमित कुमार सहायक आयुक्त राज्य कर, श्रीमती सुगन्धा सिंह सहायक आयुक्त राज्य कर व श्रीमती अंशु सिंह सहायक आयुक्त राज्य कर आदि उपस्थिति रहें#
No comments