#हरदोई: में अवैध शराब के विरुद्ध चलाया जायेगा विशेष प्रर्वतन अभियान, टीमें गठित#
#हरदोई: में अवैध शराब के विरुद्ध चलाया जायेगा विशेष प्रर्वतन अभियान, टीमें गठित#
#हरदोई:- जिलाधिकारी- जिला मजिस्ट्रेट मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत रखते हुए अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री तथा तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रभावी प्रवर्तन कार्य किया जाना आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर रोक लगाने हेतु 04 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2024 तक विशेष प्रर्वतन अभियान चलाये जाने हेतु आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों का गठन किया जाता है#
#उन्होने बताया है कि इस सम्बन्ध में आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों का गठन किया गया है जिसमें टीम संख्या 01 में प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी सदर/तहसीलदार सदर, आबकारी से आबकारी निरीक्षक सदर एवं समस्त स्टाफ तथा पुलिस की ओर से क्षेत्राधिकारी सदर/सम्बन्धित थानाध्यक्ष टीम के सदस्य होगे। इसी प्रकार टीम संख्या 02 में प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी शाहाबाद/तहसीलदार शाहाबाद, आबकारी से आबकारी निरीक्षक शाहाबाद एवं समस्त स्टाफ तथा पुलिस की ओर से क्षेत्राधिकारी शाहाबाद/ सम्बन्धित थानाध्यक्ष टीम के सदस्य होगे। टीम संख्या 03 में प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी सण्डीला/ तहसीलदार सण्डीला, आबकारी की ओर से आबकारी निरीक्षक सण्डीला एवं समस्त स्टाफ तथा पुलिस की ओर से क्षेत्राधिकारी सण्डीला/ सम्बन्धित थानाध्यक्ष टीम के सदस्य होगे। टीम संख्या 04 में प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी बिलग्राम/ तहसीलदार बिलग्राम, आबकारी की ओर से आबकारी निरीक्षक बिलग्राम एवं समस्त स्टाफ तथा पुलिस की ओर से क्षेत्राधिकारी बिलग्राम/ सम्बन्धित थानाध्यक्ष टीम के सदस्य है तथा टीम संख्या 05 में प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी सवायजपुर/ तहसीलदार सवायजपुर, आबकारी की ओर से आबकारी निरीक्षक सवायजपुर एवं समस्त स्टाफ तथा पुलिस की ओर से क्षेत्राधिकारी सवायजपुर/सम्बन्धित थानाध्यक्ष टीम के सदस्य होगे#
#जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त टीम अवैध मदिरा के कार्य मे#
No comments