Breaking News

#उन्नाव:- एसपी दीपक भूकर द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया#


1- #उन्नाव:- एसपी दीपक भूकर द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया#

#उन्नाव: पुलिस लाइन में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में पुलिस लाइन का पुलिस बल तथा विभिन्न कार्यालयों एवं थानों में नियुक्त पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए। परेड निरीक्षण के उपरान्त महोदय द्वारा पुलिस लाइन परिसर, क्वार्टर गार्द,भोजनालय, बैरक, जिला नियंत्रण कक्ष, कार्यालय डायल 112, परिवहन शाखा एवं पीआरवी आदि का निरीक्षण कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए#

-----

2- #हरदोई:- उन्नाव- मार्ग पर चौपहिया वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की हुई मौत...सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के नौबतपुर गांव के पास की घटना

_______

3- उत्तर प्रदेश:- में जमीन खतौनी को लेकर 6 नए आदेश जारी, पहले यूपी में खतौनी केवल दादा-पिता और बेटे के नाम पर ही होती थीं, लेकिन अब नाम के साथ हिस्से का भी उल्लेख किया जाएगा#

#उत्तर प्रदेश: अब यूपी में जमीन बेचने पर परिवार के किसी दूसरे सख्श की जमीन नहीं जा सकेगी। इसके लिए भी पूरी व्यवस्था की जा रही है। नई खतौनी के आधार पर पैन से आधार को जोड़ा जाएगा। जिसे लेकर सरकार द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। नई व्यवस्था को लेकर यूपी में भूमि विक्रय करने वाले के नाम को हटाकर क्रेता का नाम तत्काल चढ़ाया जाएगा। इसे लेकर भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि यूपी के कई इलाकों में ई-खतौनी का काम पूरा हो चुका है। अन्य गांव में जल्द ही पूरा हो जाएगा। उत्तर प्रदेश में अब ऑनलाइन खतौनी से जुड़ी जानकारी आसानी से ऑनलाइन मिल सकती है। जिससे लोगों की परेशानी दूर होगी#_

_____

4- #प्रतापगढ़:- महिला डांसर के साथ राजस्व कर्मियों का नाच गाने का मामला. 2 लेखपाल समेत 3 राजस्व कर्मी सस्पेंड किए गए।लालगंज SDM नैंसी सिंह ने की 3 कर्मियों पर की कार्रवाई#

#प्रतापगढ़: राजस्व कर्मियों को निलंबित कर नायब तहसीलदार सौंपी जांच। वीडियो की हो रही जांच, कुछ और कर्मी रडार पर। DM संजीव रंजन ने जांच के साथ मांगा था स्पष्टीकरण।तहसीलदार के विदाई समारोह में डांसरों के साथ डांस किया।लालगंज तहसील परिसर में हुआ था विदाई समारोह।सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल#

No comments