Breaking News

#हरदोई:- रंगोली सजाकर विद्यालय में मनाया दीप उत्सव#


#हरदोई:- रंगोली सजाकर विद्यालय में मनाया दीप उत्सव#

#हरदोई: जगनू प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगौछा एवं एम. बी. प्राथमिक विद्यालय में दिवाली के उपलक्षय में रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे कक्षा 4 से 10 तक के बच्चों नें बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया व एक से बढ़ कर एक रंगोली बनाई#

#विद्यालय स्टाफ के अध्यापकों नें बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं सभी को उज्ज्वल भविष्य कि शुभकामनायें भी दीं#

#कक्षा 10 से मोनि यादव, काजल त्रिपाठी, शिवानी देवी, सौरभ राठौर, रिफा, रानी कक्षा 9 से वैशाली, कक्षा 7 से अनन्या, मानवी, रितिका, छमा, कल्पना, कक्षा 6 से नंदनी, वैष्णवी, सत्यम, रिपदमन कक्षा 8 से आकांशा, अर्पिता, शिखा, दीपांशी नें रंग बिरंगी रंगोलियों को प्रस्तुत किया। विद्यालय से प्रशासक शिवकेश सिंह, प्रधानाचार्य सुरेश , अनिल कुशवाहा, मनोज जी, मोहित कुमार, आदेश सिंह, छवि मौर्या , एम. बी. पी.एस से प्रधानाचार्य राम किरपाल जी, वंदना सिंह, अंकुल सिंह, अमित पाल, भीम प्रकाश, अंजलि मौर्या, महिमा मौर्या, संध्या श्रीवास्तव प्रमुख रूप से मौजूद रहीं । शौज़ब ज़ैदी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनकी कला की सराहना की#

No comments