#हरदोई:- बिलग्राम- दहेज़ हत्या के आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायालय के आदेश पर भेजे गए जेल#
#हरदोई:- बिलग्राम- दहेज़ हत्या के आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायालय के आदेश पर भेजे गए जेल#
#हरदोई: बिलग्राम- दिवाली के पहले दहेज़ हत्या के आरोपितों को बिलग्राम पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में एक महिला भी है। जनपद हरदोई की कोतवाली बिलग्राम क्षेत्र के ग्राम जरसेनामऊ का मामला बताया जा रहा है#
#हरदोई: बिलग्राम- कोतवाली बिलग्राम प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस ने महावीर पुत्र मैकूत अरविन्द पुत्र रमेश,अनारकली पत्नी महावीर सर्व निवासीगण ग्राम जरसेनामऊ थाना बिलग्राम जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय के आदेश के बाद सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी बिलग्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक जनपद हरदोई के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बिलग्राम सुनील कुमार के पर्यवेक्षण में अपराधो की रोकथाम, अपराधो के अनावरण एंव वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 335/2024 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट के तहत उक्त आरोपितों पर थाना बिलग्राम जनपद हरदोई पर अभियोग पंजीकृत था जिसमें कार्यवाई की गई है#
#हरदोई:- बिलग्राम- धनतेरस पर बिलग्राम कस्बे में जमकर हुई खरीदारी#
#हरदोई: बिलग्राम- कस्बे व आस पास में शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर सजी दुकानों में जमकर खरीदारी हुई। कस्बे में धनतेरस को लेकर सुबह से ही बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी वही बाजार व आस पास के बाजारों में धनतेरस पर जमकर धन वर्षा हुई। इस वर्ष का धनतेरस बाजार पिछली बार के धनतेरस बाजार से उछाल पर रही।इस पर्व पर सुबह से लेकर देर रात तक बाजार खरीदारों से गुलजार रहा। बिलग्राम कस्बे में पिछले धनतेरस पर लगभग लाखो का व्यवसाय हुआ था।इस बार धनतेरस बाजार में इससे भी अधिक का व्यवसाय का आकलन लगाया जा रहा है। इसमें ज्यादातर खरीदारी विद्युत झालर, बड़े-छोटे वाहन, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स व बर्तन की हुई जहाँ सुबह दस बजे से ही लोग धनतेरस की खरीदारी करने बाजार पहुंचने लगे थे। जैसे-जैसे शाम ढलती गई, बाजार की रौनक बढ़ती रही। शाम में बिलग्राम कस्बे के सांडी रोड,हरदोई रोड,चौराहा, सदर बाजार, पीपल चौराहा स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर आदि जगहों पर मेले का माहौल कायम हो गया। बिलग्राम कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर मेन बाजार तक लोगों का तांता लगा रहा और यह स्थिति देर रात तक रही। धनतेरस बाजार में पहुंचे लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी करते देखे गए वही चम्मच से लेकर वाहनों तक की जमकर खरीदारी हुई।धनतेरस पर बाजार में पहुंचे लोग सोने- चांदी के सिक्के के साथ-साथ वाहनों तक की खरीदारी करते देखे गए। बाजार में उमड़ी भीड़ का एक बड़ा समूह बर्तन दुकानों पर जमा रहा। लोग अपने घरेलू प्रयोग में आने वाले बर्तनों की खरीदारी भी जमकर किया डिनर सेट, चम्मच सेट के अलावा थाली, ग्लास, कटोरा, प्लेट आदि के सेट खरीदते देखे गए। धनतेरस पर खरीदारी करने पहुंचे लोग बाजार से झाडू खरीदना नहीं भूल रहे थे। लोगों ने धनतेरस पर झाडू खरीदने की परंपरा का भी खूब निर्वहन किया।धनतेरस पर बाइक की भी हुई बिक्री, धनतेरस पर कस्बे व आसपास सभी बाइक के शो-रूम में ग्राहकों की भीड़ देखी गई वही हीरो व बजाज बाइक के शो रूम में अधिक भीड़ देखी गई। हीरो व बजाज के बाइक के लिए ग्राहकों ने पहले से एडवांस बुकिंग करा रखी थी। धनतेरस पर बिलग्राम कस्बे में ज्वेलरी व इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की भी जमकर खरीदारी हुई। ज्वेलरी दुकानों में महिलाओं का तांता लगा रहा। सोने-चांदी के सिक्के के साथ-साथ आभूषणों की खरीदारी महिलाओं द्वारा की गई। इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों पर एलसीडी, एलईडी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, गीजर आदि सामान की बंपर बिक्री हुई। घरों को जगमग करने के लिए विद्युत झालरों की दुकानों पर भी काफी भीड़ दिखी। सबसे अधिक भीड़ बर्तनों की दुकान पर दिखाई दी जहां देर शाम तक लोग खरीदारी करते रहे/ खाना बनाते समय करेंट से महिला की हुई मौत#
#हरदोई: बिलग्राम- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बगुलहिया निवासी मजरा नवादा निवासी कांती पत्नी चंदर उम्र करीब 55 वर्षीय सोमवार की शाम घर के अंदर खाना बना रही थी।पड़ोस में ही बिजली का तार जमीन में पड़ा हुआ था।महिला द्वारा तार हाथ से उठाकर हटाने का प्रयास करते समय अचानक बिजली की करेंट की जद में आ गई।तभी अचानक उसकी दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया।सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली बिलग्राम पुलिस पहुंची व शव बरामद करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाई की।यह जानकारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिलग्राम उमाकांत दीपक ने दी है#
No comments