Breaking News

#हरदोई:- संडीला- श्री प्रेम रावत जी गुरु महाराज सत्संग भवन का कोतवाली प्रभारी आनंद देवनारायण ने किया उद्घाटन#


#हरदोई:- संडीला- श्री प्रेम रावत जी गुरु महाराज सत्संग भवन का कोतवाली प्रभारी आनंद देवनारायण ने किया उद्घाटन#

#हरदोई: संडीला- कोतवाली प्रभारी संडीला आनंद देव नारायण ने सत्संग भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि अभी हमारी नई तैनाती हुई है और नए भवन का उद्घाटन करने का हमें शुभअवसर प्राप्त हुआ है। इसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने#

#फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर सत्संग भवन का लोकार्पण किया#

#अंतरराष्ट्रीय शांति प्रवक्ता श्री प्रेम रावत जी गुरु महाराज का एक नए सत्संग भवन का निर्माण बरौनी चुंगी क्रॉसिंग के आगे शिवाला मंदिर के पास  लोकार्पण किया गया#

#नए सत्संग भवन के आयोजक विनोद द्विवेदी, ॐ द्विवेदी गन हाउस संडीला द्वारा थाना अध्यक्ष को अंग वस्त्र भेंट कर एवं महाराज जी के द्वारा लिखी गई पुस्तक स्वयं की आवाज सप्रेम भेंट की। सत्संग भवन से संडीला से जुड़े 12 केंद्रों के सभी कार्यकर्ता व प्रेमी भक्तगण लगभग 700 सो से अधिक लोगों ने इस सत्संग का पूरा  आनंद लिया और अपने जीवन को धन्य किया।साथ में प्रसाद का भी वितरण किया गया उसको  भी भक्तों ने बड़े आनंद के साथ ग्रहण किया#

#इस सत्संग भवन के निर्माण एवं लोकार्पण कार्यक्रम के संयोजक  विनोद द्विवेदी ,विजय कांत पांडे, कौशल एवं पूरी टीम सहित आए हुए सभी भक्त जनों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया#

No comments