#हरदोई:- 06 जनवरी को किया जायेगा निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन/ प्रियंका सिंह#
#हरदोई:- 06 जनवरी को किया जायेगा निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन/ प्रियंका सिंह#
#मतदाता सूची को अद्यावधिक शुद्व एवं सही तैयार कराने में सहयोग करें/ एडीएम#
#अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका सिंह ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग की अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण में बूथों पर दावे/आपत्तियां 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक नामित बूथ लेबल अधिकारी द्वारा ली जायेगी#
#हरदोई:- उन्होने बताया है कि 29 अक्टूबर को निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन होने के साथ 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक बूथ स्तर पर दावे आपत्तियां ली जायेगी, इसके अतिरिक्त दावे/आपत्ति प्राप्त करने हेतु 09,10,23 व 24 नवम्बर 2024 को विशेष अभियान चलाकर 06 जनवरी 2025 को निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। उन्होने नागरिकों से कहा है कि जिनका आयु 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरी हो रही है या उससे अधिक आयु के है, नाम गलत है, छूट गया है आदि के लिए निर्धारित तिथियों में अपने गांव के बूथ पर जाकर बूथ लेवल अधिकारी से आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त करें और समस्त प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए अपना नाम मतदाता सूची दर्ज करायें, इसके अतिरिक्त अर्हता तिथि 01 अप्रैल, 01 जुलाई व 01 अक्टूबर 2025 में अठारह वर्ष की आयु पर्ण करने वाले पात्र नागरिक है भी निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु अग्रिम में प्रारूप 6 पर दावा कर सकते है। उन्होने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, समाज सेवी संस्थाओं तथा नागरिकों से कहा है कि मतदाता सूची को अद्यावधिक शुद्व एवं सही तैयार कराने में सहयोग प्रदान करें#
No comments