#हरदोई:- अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन#
#हरदोई:- अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन#
#हरदोई: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष माननीय राजकुमार सिंह तथा अपर जिला जज/सचिव भूपेंद्र प्रताप सिंह के आदेश अनुसार तहसील विधिक सेवा समिति सदर के द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हरदोई में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया शिविर की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन द्विवेदी जी के द्वारा की गई जिसमें प्रधानाचार्य महोदया के द्वारा बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया शिविर में पीएलबी कीर्ति कश्यप के द्वारा बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि शिक्षा के द्वारा ही बालिकाओं का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है बालिकाओं को शिक्षा के महत्व को समझते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा प्रदान की जा रही निःशुल्क विधिक सहायताओं के बारे में जानकारी प्रदान दी गयी। शिविर में प्रवक्ता सुषमा पांडे अध्यापिका प्रिया पांडे ,मीनाक्षी दीक्षित पीएलवी कीर्ति कश्यप एवं छात्राएं अधिक संख्या में मौजूद रहे#
No comments