#हरदोई:- सौम्या गुरूरानी, मुख्य विकास अधिकारी,हरदोई द्वारा पी0एम0 श्री प्राथमिक विद्यालय मुजाहिदपुर ब्लाक बावन में निपुण वाटिका एवं टी0एल0एम0 कक्ष का लोकार्पण किया गया#
#हरदोई:- सौम्या गुरूरानी, मुख्य विकास अधिकारी,हरदोई द्वारा पी0एम0 श्री प्राथमिक विद्यालय मुजाहिदपुर ब्लाक बावन में निपुण वाटिका एवं टी0एल0एम0 कक्ष का लोकार्पण किया गया#
#हरदोई: सौम्या गुरूरानी, मुख्य विकास अधिकारी,हरदोई द्वारा पी0एम0 श्री प्राथमिक विद्यालय मुजाहिदपुर ब्लाक बावन में निपुण वाटिका एवं टी0एल0एम0 कक्ष का लोकार्पण किया गया। यह विद्यालय पूर्णतया निपुण हो चुका है। बच्चों द्वारा अति उत्कृष्ट श्रेणी का पर्दशन किया गया,जिसे देखकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्चों एवं शिक्षकगण की सराहना की गयी। उक्त अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी डा0राम प्रकाश, प्रधानाध्यापक पी0एम0श्री विद्यालय मुजाहिदपुर श्रीमती स्नेहा सिंह व शिक्षकगण उपस्थित रहे#
#तदोपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अस्थायी गौ आश्रय स्थल,बावन, खाद्य वन एवं आर0आर0सी0 सेन्टर व विकास खण्ड कार्यालय बावन तथा टी0एच0आर0 प्लांट बावन का निरीक्षण किया गया#
#गौ आश्रय स्थल पर 348 पशु पाये गये जो सभी ईयर टैंगयुक्त थे। गौशाला में गौमूत्र एकत्र कराकर जीवामृत,घनजीवामृत एवं नीमास्त्र बनाया जा रहा था। गौवंशों से प्राप्त गोबर से गोर्वधन मात्र संचालन किया जा रहा है,जिससे ब्लाक,गौशाला, बारातघर, सामुदायिक शौचालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र एवं स्वयं सहायता समूहांे व 10 घरों को विद्युत आपूर्ति की जा रही है#
#आर0आर0सी0 सेन्टर बावन का निरीक्षण किया गया। जहाॅं कम्पोस्ट खाद तैयार की जा रही थी तथा घरों से कूड़ा एकत्रित कर उसकी छटाई की जा रही थी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आर0आर0सी0 सेन्टर के प्रभावी संचालन के निर्देश श्री शत्रुधन सिंह ग्राम विकास अधिकारी को दिये गये#
#ब्लाक के निरीक्षण्ी में जी0पी0एफ0 लेजर अधूरा पाये जाने पर अतुल अवस्थी पटल सहायक का माह नवम्बर,2024 का वेतन लेजर पूर्ण होने तक बाधित करने के निर्देश दिये गये साथ ही विकास खण्ड परिसर में शौभाकार पौधे लगाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी, बावन को दिये गये#
#टी0एच0आर0 प्लांट बावन स्थिति तत्यौरा का निरीक्षण किया गया। मौके पर महिला कार्मिक द्वारा पोषाहार तैयार किया जा रहा था#
#निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी डा0 राम प्रकाश एवं उपायुक्त, श्रम रोजगार श्री रवि प्रकाश सिंह उपस्थित रहे#
No comments