Breaking News

#हरदोई:- नई शिक्षा नीति संस्कार युक्त, तकनीक युक्त और रोजगार युक्त है/ रजनी तिवारी#


#हरदोई:- नई शिक्षा नीति संस्कार युक्त, तकनीक युक्त और रोजगार युक्त है/ रजनी तिवारी#

#हरदोई: सनातन धर्म इंटर कालेज में उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपदीय सम्मेलन में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि भारत की नई शिक्षा नीति 2020 भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा 29 जुलाई 2020 को घोषित की गई।नई शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव का उद्देश्य रखती है। इसका उद्देश्य भारत की शिक्षा प्रणाली को 21वीं सदी की जरूरतों के अनुसार आधुनिक और समावेशी बनाना है। नई शिक्षा नीति 34 वर्षों के बाद पिछली शिक्षा नीति (1986) को संशोधित कर लागू की गई है।स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि देश के लिए संस्कारयुक्त शिक्षा होनी चाहिए।उन्हीं के आदर्शो के अनुरूप नई शिक्षा नीति संस्कार युक्त#

#तकनीक युक्त और रोजगार युक्त है।जिससे हमारे नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे#

#नई शिक्षा नीति का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोजगारपरक कौशल और वैश्विक मानकों के अनुसार भारतीय शिक्षा प्रणाली को तैयार करना है। इससे भारत को "ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था" बनाने में मदद मिलेगी#

#मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे कच्चे घड़े के रूप में  अपलोग जैसा डालेंगे वैसे ढलेगे आप लोगों पर बड़ी जिम्मेदारी है मां प्रधानमंत्री जी भी बीच बीच में छात्रों से संवाद करते रहते हैं# 

#जनपदीय सम्मेलन का शुभारंभ  उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री आशीष कुमार सिंह, मंडलीय अध्यक्ष विधानचंद्र दि्वेदी,प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश मित्तल (राष्ट्रपति पुरस्कृत) पूर्व प्रधानाचार्य तुलसी राम कनौजिया आदि उपस्थित रहे। गंगा देवी के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।नई शिक्षा नीति पर गीता शुक्ला, पूर्व प्राचार्य सी एस एन कालेज वी एस पाण्डेय, तिलक राम यादव आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए#

#संघ की तरफ से सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह भेंट कर विशिष्ट अतिथि जिलाविदयालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। आर्य कन्या की छात्राओं ने लोकनृत्य तथा एस डी कालेज के छात्र मोनू ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक सत्यम दीक्षित ने किया।सम्मेलन के सफल आयोजन में जिला मंत्री आलोक सिंह प्रवक्ता राजबीर सिंह अनिल अम्बेडकर वीरभानु सिंह, संदीप बाजपेई, अभिषेक अग्रिहोत्री विंदु शेखर, दीप्ति सोनकर नीलम स्वतन्त्र आदि ने सहयोग किया।प्रधानाचार्य दिवाकर ने आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त किया।यहाँ उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया जिले के , 195 शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे।संघ के कोषाध्यक्ष नीरज यादव वैशाली यादव सर्वेश शुक्ला महेंद्र वर्मा जिले प्रधानाचार्य के पी सिंह अमित समय सिंह सुनील रस्तोगी अरूण बाजपेई अभिराम सिंह सुशील शर्मा अजय शुक्ला आदि प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहकर सभी का मनोबल बढ़ाते रहे#

#जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष आलोक सिंह जिला मंत्री वीरभानु सिंह यादव, कोषाध्यक्ष महेंद्र वर्मा, सत्यम दीक्षित प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य, नीरज यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया#

___________________________________________

#हरदोई:- पिहानी- में श्री राम विवाह महोत्सव का शुभारंभ आज से#

#हरदोई: पिहानी- नगर स्थित माँ इच्छापूर्णी रामजानकी मंदिर में प्रतिवर्ष विवाह पंचमी पर आयोजित होने वाले श्री राम विवाह महोत्सव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आयोजक वैष्णव हरिशरण ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया, कि मंदिर परिसर में 1 दिसंबर रविवार को अमावस्या मेला, यज्ञ एवं भण्डारा के साथ ही वार्षिक समारोह का शुभारंभ होगा। 2 दिसंबर को अयोध्या धाम से पधारे श्रद्धेय श्री प्रकाश चन्द्र जी महाराज के मुखारविंद से श्री रामकथा का शुभारंभ होगा, मध्यान्ह 12 बजे से सायं 4 बजे तक प्रतिदिन कथा का रसास्वादन किया जा सकेगा । 3 दिसंबर को फुलवारी लीला, 4 को धनुष यज्ञ, 5 को भगवान श्री राम का तिलक उत्सव होगा। शोभायात्रा के अंतर्गत 6 दिसंबर को भगवान श्री राम की भव्य बारात नगर में निकाली जायेगी। नगर के परम्परागत प्रमुख मार्गों से होती हुई बारात पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी, जहां विवाह पंचमी पर भगवान राम और सीता जी भांवरे डालेंगे। कथा एवं विविध कार्यक्रम प्रतिदिन 11 दिसंबर तक चलेगें। आयोजन का समापन 12 दिसम्बर को  भंडारे से होगा#

No comments