#हरदोई:- आईजीआरएस एवं सीएम डैश बोर्ड शिकायतों का निस्तारण शीघ्र करायें/ डी0एम0#
#हरदोई:- आईजीआरएस एवं सीएम डैश बोर्ड शिकायतों का निस्तारण शीघ्र करायें/ डी0एम0#
#हरदोई: स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्टेªट में आहूत सीएम डैश बोर्ड शिकायतों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम डैश बोर्ड से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण ससमय निष्पक्ष एवं गुणवत्ता परक निस्तारण कर विभागीय रैकिंग में सुधार लाये। उन्होने कहा कि जिन विभागों ने विगत चार माह में रैकिंग में सुधार नही किया है और लगातार डिफाल्टर की श्रेणी में है उनके विभागाध्यक्षों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने आई0 जी0आर0एस0 शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि इसमें अधिकतर अधिकारियांे ने अच्छी प्रगति की है फिर भी आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में और सुधार करने की आवश्यकता है, इसलिए जिन विभागों में आईजीआरएस से संबंधित शिकायतें लंबित है उनका शीघ्र निस्तारण करायें और सीएम डैश बोर्ड एवं आईजीआरएस रैकिंग में जनपद को टाप फाइव में लाने का प्रयास करें#
#बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रोहताश कुमार, अर्थ एवं सख्या अधिकारी, एआरटीओ प्रशासन, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, पीडी, गन्ना अधिकारी सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें#
No comments