#हरदोई:- कस्तूबा विद्यालय की बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता 19 नवम्बर को/ डी0एम0#
#हरदोई:- कस्तूबा विद्यालय की बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता 19 नवम्बर को/ डी0एम0#
#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा है कि भारत सरकार की योजना बेटी-बचाओं, बेटी पढ़ाओं के तहत मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत समस्त कस्तूबा विद्यालय की 10-10 सीनियर कुल 200 बालिकाओ ंके मध्य ‘‘वीरांगना दिवस‘‘ के अवसर पर एक दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता ‘‘हम में है दम‘‘ के तहत दौड़, लम्बी कूद, चक्का एवं गोला फेक, रिले रेस, रस्सा कसी, खो-खो, कबड्डी आदि खेलों के आयोजन 19 नवम्बर 2024 को स्पोर्ट स्टेडियम में प्रातः 08 बजे से किसे जायेगें#
#खेलों के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा है कि स्टेडियम मे समय पर बालिकाओं एवं शिक्षकों आदि की उपस्थित सुनिश्चित कराये तथा सीएमओ से कहा है कि कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सक व एम्बुलेस की व्यवस्था करायें और ईओ नगर पालिको को साफ-सफाई, शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था के निर्देश देने के साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी कमो प्रतिभागियों के जलपान, भोजन, पुरस्कार तथा स्पोर्ट किट आदि व्यवस्था कराने के निर्देश दिये है#
No comments