Breaking News

#हरदोई:- 114 कृषि यंत्रों के लाभार्थी कृषकों को ई-लाटरी के माध्यम से किया गया चयनित#



#हरदोई:- 114 कृषि यंत्रों के लाभार्थी कृषकों को ई-लाटरी के माध्यम से किया गया चयनित#


#हरदोई:- 114 कृषि यंत्रों के लाभार्थी कृषकों को ई-लाटरी के माध्यम से किया गया चयनित#

#हरदोई:- 114 कृषि यंत्रों के लाभार्थी कृषकों को ई-लाटरी के माध्यम से किया गया चयनित#

#हरदोई: कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त कृषि यंत्रणीकरण योजनाओं के अन्तर्गत समस्त कृषि यंत्र/कस्टम हायरिंग/फार्म मशीनरी बैंक/स्माल गोदाम/थेसिंग फ्लोर पर अनुदान हेतु ऑनलाइन बुकिंग करने वाले लाभार्थियों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर गठित जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रातः 11.00 बजे से कृषक सभागार, सम्भागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन शोध केन्द्र, बिलग्राम चुंगी हरदोई में विभागीय पोर्टल पर ई-लाटरी के माध्यम से किया गया। कृषि यत्रों में- रोटावेटर, मल्टीकाप थ्रेसर, हैरो, कल्टीवेटर, स्ट्रारीपर, लेजर लैण्ड लेवलर, मिनीराइस मिल, आयल मिल विद फिल्टर प्रेस, पोटैटो डीगर, कम्बाइन होर्वेस्टर मशीन, राइस मिल, कस्टम हायरिंग, स्माल गोदाम, थेसिंग फ्लोर आदि की ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से 550 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें लक्ष्यों के अनुसार 114 कृषि यंत्रों के लाभार्थी कृषकों को ई-लाटरी के माध्यम चयनित किया गया। उक्त के अतिरिक्त लक्ष्य का 50 प्रतिशत प्रतिक्षा सूची भी ऑनलाइन पोर्टल पर बनायी गयी, जिससे कोई पोर्टल# www.upagriculture.up.gov.in #पर देख सकता है। चयनित लाभार्थी कृषकों के मोबाइल पर चयन एवं कृषि यंत्र क्रय कर बिल अपलोड करने की तिथि का मैसेज भी भेजा गया । कृषक द्वारा बिल अपलोड करने के उपरान्त कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा स्थलीय सत्यापन करने के उपरान्त विभाग द्वारा अनुदान की कार्यवाही की जायेगी। ई-लाटरी कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, हरदोई अग्रणी बैंक जिला प्रबन्धक, हरदोई वरिष्ठ वैज्ञानिक, के०वी०के० हरदोई, प्रगतिशील कृषक, सेल्फ हेल्प ग्रुप के प्रतिनिधिगण एवं कृषि यंत्रों की बुकिंग करने वाले भारी संख्या में किसान उपस्थिति रहें। उक्त ई-लाटरी कार्यक्रम कों पारदर्शिता से सम्पन कराने के लिए उपस्थित किसानों द्वारा सन्तोष प्रकट किया गया#

No comments