Breaking News

#हरदोई:- कृषि यंत्र चयन प्रक्रिया 13 नवम्बर को ई-लाटरी के माध्यम से होगी/ जिलाधिकारी#



#हरदोई:- कृषि यंत्र चयन प्रक्रिया 13 नवम्बर को ई-लाटरी के माध्यम से होगी/ जिलाधिकारी#

#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवगत कराया है कि कृषि यन्त्रीकरण की समस्त योजनाओं के तहत रू0-10000/-से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यन्त्र, कस्टम हायरिंग सेन्टर, फार्म मशीनरी बैंक, थ्रेसिंग फ्लोर, स्माल गोदा आदि की बुकिंग कृषकों द्वारा विभागीय पोर्टल पर की गयी है#

#जिलाधिकारी ने बुकिंगकर्ता किसानों से कहा है कि लाभार्थी कृषकों की चयन प्रक्रिया जनपद स्तर पर गठित जिला स्तरीय कार्य समिति के समक्ष विभागीय पोर्टल पर ई-लाटरी के माध्यम से 13 नवम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे से कृषक सभागार बिलग्राम चुंगी पर सम्पन्न कराया जायेगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि ई-लाटरी प्रक्रिया को पारदर्शिता से अपनी उपस्थित में सम्पन्न करायें#

No comments