#हरदोई:- बाल कार्निंवाल में हुआ विभिन्न खेलों का आयोजन#
#हरदोई:- बाल कार्निंवाल में हुआ विभिन्न खेलों का आयोजन#
#हरदोई: दिनांक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) हरदोई में बाल कार्निवाल समारोह के तहत किशोरों द्वारा कबडडी एवं खो-खो, चेस, कैरम, लूडो, वॉलीवाल आदि खेलों का आयोजन किया गया। खेलों के आयोजन का शुभारम्भ मा० प्रधान मजिस्ट्रेट महोदया एवं सदस्य किशोर न्याय बोर्ड की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इन खेलों में विभिन्न आयुवर्ग के अनुसार विभक्त बाल अपचारियों ने प्रतिभाग किया।जहां खो-खो प्रतियोगिता में सबसे छोटे बच्चों ने बड़े बच्चों को हराकर स्वर्ण पदक जीता वहीं बड़े किशोरां का अन्य खेलों में दबदबा रहा। कैरम व लूडो में भी संस्था के सबसे छोटे किशोरों ने अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीता। इस अवसर पर संस्थाधीक्षक श्री सौरभ पाठक ने किशोरों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने का पूरा श्रेय संस्था के अध्यापकों को देते हुए विजयी किशोरों को शुभकामनायें प्रेषित की विजयी प्रतियोगियों का पुरस्कार वितरण बाल दिवस को होगा#
#खेल प्रतियोगिता के दौरान सौरभ पाठक अधीक्षक, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, देवेश मोहन सिंह, रवि कुमार तथा संस्था के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे#
No comments