Breaking News

#हरदोई:- बम्हनाखेड़ा प्रधान बघौली पुलिस की कार्यशैली से आहत, सौंपा इस्तीफा#



#हरदोई:- बम्हनाखेड़ा प्रधान बघौली पुलिस की कार्यशैली से आहत, सौंपा इस्तीफा#

#हरदोई: बघौली थाना प्रभारी व थाने के मुंशी द्वारा दुर्व्यवहार से आहत ग्राम प्रधान ने किया इस्तीफे का ऐलान। बम्हनाखेड़ा ग्राम प्रधान गीता शुक्ला ने लिखा अपना इस्तीफा। स्थानीय पुलिस ने चोरों को क्लीन चिट देने के चक्कर में प्रधानपति से किया था दुर्व्यवहार। गांव में चोरी की घटना में संलिप्त तीनो चोरों पर कार्यवाही के लिए प्रधानपति थाने में जाकर की थी पीड़ित की पैरवी#

#थाना प्रभारी व मुंशी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से आहत ग्राम प्रधान गीता शुक्ला ने इस्तीफा देने की कर दी घोषणा। बघौली पुलिस की हो रही किरकिरी। भाजपा मंडल मंत्री बम्हनाखेड़ा मोहन शुक्ला ने भी बघौली थाना प्रभारी की कार्यशैली से आहत होकर पार्टी को सौंपा अपना इस्तीफा। उधर जिला पंचायत सदस्य अहिरोरी पंचम से अनरिया ने भी इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि यदि दुर्व्यवहार के बाद भी बघौली पुलिस के आरोपित पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो वे 13 नवंबर को अपना इस्तीफा सौंप देंगी#

---------------------------------------------------------------

#हरदोई:- एफआईआर पर सरकारी कार्य बहिष्कार का ऐलान#

#हरदोई: सहकारी समिति के सचिव सूरज बली पर डीएपी की कालाबाजारी के आरोप में दर्ज एफआईआर के विरोध में उ.प्र. संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने किया ऐलान। एफआईआर वापस न होने तक कार्य बहिष्कार का लिया निर्णय। नहीं मानी गईं मांगे तो देंगे सामूहिक त्यागपत्र। प्रेसनोट जारी कर संघ के अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप द्विवेदी व महामंत्री सुरेश चंद्र राठौर ने दी जानकारी#

No comments