#हरदोई:- नशा मुक्ति संस्थान ने जिला कारागार हरदोई में कैदियों को दिलाई, नशा न सेवन करने की शपथ#
#हरदोई:- नशा मुक्ति संस्थान ने जिला कारागार हरदोई में कैदियों को दिलाई, नशा न सेवन करने की शपथ#
#हरदोई: 24 नमम्बर 2024 को दिन रविवार को जिला कारागार हरदोई में शिवपाल सिंह जनकल्याण समित द्वारा संचालित मिशन आत्म संतुष्टि द्वारा कैदियों को नशा न सेवन करने की शपथ दिलाई गई। समाजसेवी राजवर्धन सिंह 'राजू' के मार्गदर्शन में हरदोई जनपद समेत कई जनपदों में नशा मुक्ति संस्थान का संचालन किया जा रहा है, और नशे से दूर रहने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में शहर के प्रमुख स्थानों पर जनजागरण अभियान चलाकर लोगों को नशे से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है। आज के समय में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं में नशे की लत तेजी से बढ़ रही है#
#संस्था द्वारा माननीय मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की पहल 'एक युद्ध नशे के विरुद्ध' की जो शुरुआत की गई है, उसी के अंतर्गत संस्था के सचिव राजवर्धन सिंह 'राजू' एडवोकेट ने उत्तर प्रदेश की सभी जेलों में गोष्ठी कर लोगो को नशे के दुष्परिणाम ओर खतरे के बारे में अपनी टीम को भेज कर बंदियों को नशे से दूर रहने की वा नशा छोड़ने की शपथ दिलवाई#
#कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की हरदोई के जिला कारागार में संपन्न हुआ इस अवसर पर ज़िला कारागार अधीक्षक सतीश चन्द्र त्रिपाठी व डिप्टी जेलर नरेश चन्द्र व समस्त स्टाफ व साईं नशा मुक्ति एवम पुनर्वास केंद्र की व्यवस्था प्रमुख विनीता गुप्ता मुख्य मोटीवेटर इंद्रेश सिंह सीमा सिंह सहयोगी शिवम सिंह सूर्या सिंह आमिर मंशूरी आदि की टीम ने जिला कारागार अधीक्षक व जेलर के साथ संपन्न कराया#
No comments