Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- आंगनबाड़ी केंद्रों को वितरित किए गए बर्तन, गर्म भोजन के लिए 25 आंगनबाड़ी केंद्रों को मिले संसाधन#



#हरदोई:- पिहानी- आंगनबाड़ी केंद्रों को वितरित किए गए बर्तन, गर्म भोजन के लिए 25 आंगनबाड़ी केंद्रों को मिले संसाधन#

#हरदोई: पिहानी- आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों को अब गर्म तैयार खाना मिलेगा। सोमवार को कार्यकत्रियों को बच्चों के लिए बर्तनों को वितरण किया गया#

#राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत नगरपालिका क्षेत्र के 25 आंगनबाडी केन्द्रों पर 3 से 6 वर्ष के बच्चों को गर्म खाना दिया जाएगा। हॉट कुक्ड योजना के तहत संबंधित केंद्र के बच्चों को गर्म भोजन उपलब्ध कराने के लिए पिहानी नगर पालिका परिषद परिसर से सामग्रियों का वितरण हुआ#

#सोमवार को नगर पालिका कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को अमित कुमार सिंह  व पालिका अध्यक्ष शाहीन बेगम ने आंगनबाडी कार्यकत्रियों को बर्तन वितरित किए। ईओ ने बताया कि प्रत्येक केंद्र के लिए 25 थाली, 25 गिलास, 25 कटोरी, 25 चम्मच, 25 चमचे 25 चिमटा दिए गए। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों को हॉट कुक्ड योजना के तहत गर्म भोजन उपलब्ध कराए जाने का निर्णय शासन ने लिया है। जो आंगनबाड़ी केंद्र कहीं भी परिषदीय विद्यालय परिसर या उसके निकट संचालित हैं वहां के बच्चों को संबंधित विद्यालय में बनने वाले एमडीएम योजना के तहत भोजन उपलब्ध कराया जाता है। जो केंद्र विद्यालय से दूर हैं उन केंद्रों पर भोजन बनवाने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका को मिली है।इस मौके पर बाल पुष्टाहार विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे#

No comments