Breaking News

#हरदोई:- पाली- थाना समाधान दिवस में आई शिकायतों के प्रति गंभीर दिखे अधिकारी#



#उन्नाव: जिला बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित 2709 परिषदीय विद्यालय व 13 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नए सिरे से विद्यालय प्रबंध समितियों का गठन किया जाएगा। इसके लिए विद्यालय स्तर पर खुली बैठक 28 नवंबर को होगी। डीएम ने बीएसए को निर्देश दिए हैं। सभी बीडीओ को नोडल नामित किया है। बैठक के लिए वीडीओ को भी जिम्मेदारी दी गई है#

___________________________________________

#उन्नाव: सामूहिक नकल कराने पर उन्नाव के कई महाविद्यालयों को नोटिस जारी। अधिकतर ओएमआर सीट पर गलत व सही पर उत्तर पुस्तिकाएं एक जैसी मिली। सीएसजेएमयू प्रशासन ने सेमेस्टर परीक्षाओं में नकल का संदेह होने पर जारी की नोटिस, उन्नाव के अलावा कन्नौज, फरुखाबाद, कानपुर समेत सात जिलों के 73 कॉलेजों को नोटिस मिली। एक हफ्ते में जवाब देना होगा#

#शुक्लागंज: पोनी रोड का निर्माण बिना अनुमोदन पीडब्ल्यूडी नहीं करा पा रहा है। शासन से हरी झंडी मिलते ही विभाग काम शुरू करा देगा#

#थाना गंगाघाट के सामने पोनी रोड तिराहा से लेकर पोनी गांव तक साढ़े पांच किलोमीटर लंबा यह मार्ग सालों से क्षतिग्रस्त है, किसी भी राजनेता ने ध्यान नहीं दिया#

#जगह- जगह सड़क उखड़कर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, दोपहिया, तिपहिया और चौपाहिया वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है, कहीं-कहीं पूरी सड़क गायब है। मार्ग खराब होने से व्यापार चौपट है#

#क्षेत्र के डॉ अनिल द्विवेदी, नीरज अवस्थी, डॉ एस जी शुक्ला, अमित कश्यप, शिवनाथ पांडे ने बताया कि चौड़ीकरण के साथ जल्द सड़क का निर्माण हो, जिससे लोगों को आवागमन सुलभ हो और व्यापार#

#उन्नाव: शंकरपुर के प्रधान ने अपने खाते में लिया लाखों का भुगतान#

#डीएम ने प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार किए सीज, नियम विपरीत प्रधान ने अपने खाते में लिए 114176 रुपये#

#उन्नाव: कोहरा पड़ने से पहले रोडवेज बसों में ऑलवेदर बल्व, फॉग लाइट, खिड़कियों के शीशों और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया था। करीब 20 दिन बीतने के बाद भी उन्नाव डिपो की अधिकतर बसें बिना फॉग लाइट के ही दौड़ रही हैं। खिड़कियों के लॉक भी सही नहीं कराए गए हैं। यात्री सर्द हवा के बीच बैठकर सफर करने के लिए मजबूर हैं#

#बांगरमऊ: तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के मामले में अधिवक्ताओं की चल रही हड़ताल को लेकर तीसरे दिन एसडीएम नर्मता सिंह और तहसीलदार रामाश्रय ने बार अध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ला और अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। अधिवक्ताओ द्वारा लिखित समस्याए देने पर एसडीएम ने  जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया है। एसडीएम के आश्वाशन पर  अधिवक्ताओं ने हड़ताल समाप्त कर कार्य करने की सहमत दी है.... वही एसडीएम नर्मता सिंह ने फतहेपुर चौरासी के विजय खेड़ा गाव निवासी मृतक चंदन की वरसात दर्ज कराकर  वृद्धा रामकली को खतौनी प्रेषित करने के निर्देश दिए है#

___________________________________________

#हरदोई:- पाली- थाना समाधान दिवस में आई शिकायतों के प्रति गंभीर दिखे अधिकारी#

#हरदोई: पाली- थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने की। इस मौके पर सवायजपुर तहसीलदार माधव उपाध्याय (पीसीएस) प्रोवेशन,क्षेत्राधिकारी शाहाबाद अनुज कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस में पुलिस और राजस्व से संबंधित कुल 48 शिकायतें आईं जिनमें से 43 राजस्व व 05 शिकायतें पुलिस से संबंधित थी। किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया। शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाली सभी शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका ससमय निस्तारण किया जाए। तहसीलदार उपाध्याय ने कहा कि शासन की मंशा है कि थाना दिवस में आने वाली शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारी और संबंधित कर्मचारी ससमय जाँच करके निस्तारित करें। संबंधित लेखपाल एक रजिस्टर बनाकर थाना दिवस की शिकायतों के निस्तारण का विस्तृत विवरण दर्ज किया जाये। तहसीलदार ने राजस्व कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा क्षेत्र में जहाँ कहीं भी भूमि विवाद हो वहां पुलिस एवं राजस्व कर्मी संयुक्त टीम के माध्यम से सामंजस्य स्थापित कर भूमि से संबंधित विवादों का निस्तारण प्रमुखता से करें। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित कोई भी प्रकरण ज्यादा समय तक लंबित न रखा जाए। अपर पुलिस अधीक्षक एम0पी0सिंह ने मातहतों को पुलिस से संबंधित प्राप्त शिकायत पत्रों का समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा ने कहा कि भूमि विवादों का निपटारा करने के लिए जहाँ कहीं भी पुलिस बल की आवश्यकता है वहां तत्काल राजस्व कर्मियों को पुलिस बल मुहैया कराया जायेगा। थाना समाधान दिवस पर थाने का स्टॉफ राजस्व विभाग के संबंधित लेखपाल ,राजस्व निरीक्षक व अन्य लोग मौजूद रहे#

==============================

#महाराष्ट्र:- झारखंड- PM मोदी शाम 7 बजे BJP मुख्यालय पहुंचेंगे: कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे; महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के नतीजों पर चर्चा करेंगे#

#महाराष्ट्र में OBC-लाड़की बहिना, 'एक हैं तो सेफ हैं' से बनी बात... झारखंड में 'बेटी-माटी पर कब्जे' का नारा बेदम#

#महाराष्ट्र में NDA को प्रचंड बहुमत, BJP लगातार तीसरी बार सबसे बड़ी पार्टी, झारखंड में JMM सरकार#

#शहर में बीजेपी प्रत्याशी की बंपर वोटों से जीत, बीजेपी प्रत्याशी राहुल प्रकाश आवाडे ने राष्ट्रवादी शरद गुट के उम्मीदवार को भारी मत लेकर हराया#

#1- महाराष्ट्र के क्षेत्रवार नतीजे: भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी सेंध लगाई#

#2- मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा; महाराष्ट्र में प्रचंड जीत की तरफ भाजपा, फडणवीस की बात हो गई सच#

#3- महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार बनना तय, शिंदे बोले- CM तीनों पार्टियां मिलकर तय करेंगी; फडणवीस ने कहा- एक हैं तो सेफ हैं#

#4- कांग्रेस 63 से 20, बीजेपी 79 से 128 पर पहुंची, महाराष्ट्र चुनाव में कैसे किनारे लगे उद्धव और शरद; लोकसभा के बाद बाजी पलटने वाले 5 फैक्टर्स#

#5- महाराष्ट्र में क्यों फेल हो गए राहुल के सारे दांव, जिसने चढ़ाया था उसी ने 6 महीने के अंदर फर्श पर ला पटका#

#6- जहां-जहां राहुल गांधी ने की चुनावी सभा, वहां-वहां MVA का बंटाधार, सिर्फ एक पर राहत के आसार#

#7- शरद पवार के लिए बुरे सपने की तरह 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, लगा गया शानदार करियर पर दाग#

#8- जनता के आगे नतमस्तक हूं, ध्रुवीकरण का प्रयास विफल हुआ,लाडली बहनों ने आशिर्वाद दिया, बड़ी जीत के लिए महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद - देवेंद्र फडणवीस#

#9- महाराष्ट्र ने विपक्ष का नेता बनने लायक नहीं छोड़ा, आचार्य प्रमोद कृष्णम का राहुल गांधी पर तंज#

#10- नीतीश कुमार की तरह कम सीटों पर भी सीएम होंगे एकनाथ शिंदे? क्या होगा महाराष्ट्र में भाजपा का प्लान#

 #11- झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनना तय, 41 का बहुमत और 54 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए#

#12- युपी -  "60 फीसदी मुस्लिम आबादी, टोपी पहनकर किया प्रचार… 31 साल बाद BJP के रामवीर सिंह ने कुंदरकी में रचा इतिहास#

#13- राजस्थान-दांव पर था बहुत कुछ... उपचुनाव में जीत से बढ़ा सीएम भजनलाल का सियासी कद#

#14- "'ये जनता का फैसला नहीं, लोग गद्दारी कैसे स्वीकार कर सकते…', महाराष्ट्र रुझानों पर संजय राउत बोले- पूरी मशीनरी अपने कब्जे में ले ली#

#15- 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे, वायनाड में प्रियंका को 4 लाख+ वोट की बढ़त; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 सीट में 7 भाजपा+ आगे#

#16- CM चंद्रबाबू बोले- अडाणी रिश्वत मामले से आंध्र बदनाम हुआ, हम जल्द एक्शन लेंगे; सरकार को लोगों के प्रति जवाबदेह होना चाहिए#

#17- NTPC ग्रीन एनर्जी का IPO टोटल 2.55 गुना सब्सक्राइब हुआ, रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा 3.59 गुना भरा, 27 नवंबर को BSE-NSE पर लिस्ट होंगे शेयर#

#18- पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- यशस्वी के बाद राहुल की फिफ्टी, दोनों के बीच 151 रन की ओपनिंग साझेदारी हो चुकी; भारत ऑस्ट्रेलिया से 197 रन आगे#

No comments