#हरदोई:- विश्व शौचालय दिवस पर हुई जिला स्वच्छता समिति की बैठक, सैनिटेशन वर्करों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये/ जिलाधिकारी#
#हरदोई:- विश्व शौचालय दिवस पर हुई जिला स्वच्छता समिति की बैठक, सैनिटेशन वर्करों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये/ जिलाधिकारी#
#हरदोई: विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक हुई। व्यक्तिगत शौचालय के पात्र व्यक्तियों को चिन्हित किया जाये। आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सहयोग लिया जाये। सभी न्याय पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर स्तर पर कम से कम एक सफलता की कहानी प्राप्त की जाये। अच्छी सफलता की स्टोरी का संकलन किया जाये। 10 दिसम्बर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाये। ग्राम पंचायत स्तर पर सबसे अच्छा शौचालय चिन्हित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा व्यक्तिगत व सामुदायिक शौचालय में में पेंटिंग का कार्य कराया जाये। आँगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। प्रत्येक सामुदायिक शौचालय में पानी का कनेक्शन व टेस्टिंग करायी जाये। सैनिटेशन वर्करों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये व उन्हें अन्य योजनाओं से लाभान्वित कराया जाये। माध्यमिक विद्यालयों में "शौचालय की उपयोगिता" विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाये। जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1500 रूपये, द्वितीय स्थान वाले प्रतिभागी को 1000 रूपये व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 500 रूपये का पुरस्कार दिया जाये। पेंटिंग प्रतियोगिता कराकर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाये। अच्छा आयोजन करने वाले प्रधानाचार्यो को भी सम्मानित किया जाये। प्राथमिक विद्यालयों में भी उक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाये। पम्पलेट छपवाकर जन प्रतिनिधियों को प्रेषित किये जाएं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग लगवाई जाएं। प्रत्येक विकास खण्ड के सबसे स्वच्छ विद्यालय को चिन्हित कर वहाँ के प्रधानाध्यापक को पुरस्कृत किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, डीपीआरओ विनय कुमार सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments