#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई पोषण समिति की बैठक#
#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई पोषण समिति की बैठक#
#हरदोई: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पोषण समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि बैठकों में नेफेड के प्रतिनिधि को भी बुलाया जाये। पोषाहार वितरण समय पर कराया जाये। आपूर्ति श्रृंखला को निर्बाध बनाया जाये। पोषाहार की उत्पादन क्षमता बढ़ाई जाये। बैकलॉग को अतिशीघ्र पूर्ण किया जाये। लापरवाही की दशा में सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाये। टड़ियावां विकास खण्ड में पोषाहार की धीमी आपूर्ति पर उन्होंने नाराजगी जताई। सभी 8 टीएचआर प्लांट को परस्पर समन्वय के साथ संचालित किया जाये। सभी को एक इकाई मानते हुए सभी विकास खण्डो में पोषाहार की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। हॉट कुक्ड मील का वितरण सभी को-लोकेटेड तथा कार्यकत्री व सहायिका की तैनाती वाले केंद्रों पर सुनिश्चित किया जाये। कार्यकत्री व सहायिका की तैनाती वाले कुछ केंद्रों पर हॉटकुक्ड मील वितरित न होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अकारण हॉट कुक्ड मील का वितरण न होने पर सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments