Breaking News

#लखनऊ:- में युवक की आंख में सरिया घुस गया#



#लखनऊ:- में युवक की आंख में सरिया घुस गया#

#लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में युवक की आंख में घुसा सरिया:दोस्तों के साथ बाइक से घर जा रहा था; बैलेंस बिगड़ने से निर्माणाधीन नाले में गिरा#

#प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवाली की रात युवक दो दोस्तों के साथ बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों निर्माणाधीन नाले में गिर गए#

#नाले में लगा सरिया युवक की आंख के आर-पार हो गया#

#जबकि दो युवकों को भी गंभीर चोट लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कटर से सरिया को कटवाकर युवक को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना मड़ियांव इलाके का है#

#पल्सर बाइक पर तीन युवक सवार थे, पुलिस ने बताया- पल्सर बाइक से बिना हेलमेट लगाए तीन दोस्त अंकित, प्रदीप और अद्दू जा रहे थे। स्पीड 70-80 किमी प्रति घंटे थी। फैजुल्लागंज गाजीपुर प्राइमरी स्कूल के पास पहुंचे थे, अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ा और नाले में जा गिरे#

#नाले का निर्माण अभी चल रहा है। वहां लगा लोहे का सरिया अंकित की आंख में घुस गया। बाकी दोनों को भी हाथ-पैर और सिर में चोट आई। क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज अमित साहू ने बताया कि टीम के साथ पहुंचे और लोहे की सरिया को काटकर घायल युवक को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया#

#ठेकेदार की लापरवाही आई सामने, घटना में नाला ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। नाला बनाने के लिए गहरा गड्ढा खोद तो खोद दिया गया, लेकिन सुरक्षा के लिए कोई बैरिकेडिंग तक नहीं कराई गई थी। वहां रिफ्लेक्टर भी नहीं लगा था, जिससे कि पता चल सके कि आगे निर्माण कार्य चल रहा है#

No comments