Breaking News

#हरदोई:- दिव्यांग पेंशनर्स बैंक खातों में कराएं डीबीटी/एन०पी०सी०आई०/ आधार प्रमाणीकरण#



#हरदोई:- दिव्यांग पेंशनर्स बैंक खातों में कराएं डीबीटी/एन०पी०सी०आई०/ आधार प्रमाणीकरण#

#हरदोई: जिला दिव्यांगजन कल्याण सशक्तीकरण अधिकारी संजय कुमार निगम ने जनपद में दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजना (दिव्यांग पेंशन)/कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहें लाभार्थियों को सूचित किया हैं कि निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० लखनऊ द्वारा द्वितीय त्रैमासिक किश्त का भुगतान उनके आधार बेस खाते में भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही हैं। दिव्यांग/कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थी जिन्होंने अभी तक सम्बन्धित बैंक खातों में डीबीटी/एन०पी०सी०आई० की प्रक्रिया पूर्ण नही करायी है। वे अपनी बैंक में जाकर आधार व पासबुक स्वयं लेकर उक्त कार्यवाही अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लें। अन्यथा उन्हें द्वितीय त्रैमासिक किश्त की धनराशि निदेशालय स्तर से प्रेषित नहीं हो सकेगी। इसके अतिरिक्त ऐसे दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशनर्स जिन्होंने अभी तक दिव्यांग पेंशन पोर्टल पर अपना आधार प्रमाणीकरण अभी नहीं कराया है वह कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विकास भवन कमरा नं0-16 में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपना आधार प्रमाणीकरण अवश्य करा ले। आधार प्रमाणीकरण हेतु बैंक पासबुक, आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाणपत्र की छायाप्रति साथ में लाना अनिवार्य है। अन्यथा उनकी दिव्यांग पेंशन की अग्रिम तिमाही की धनराशि निदेशालय स्तर से प्रेषित किया जाना सम्भव नही हो सकेगा

No comments