Breaking News

#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई कर करेत्तर की बैठक#



#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई कर करेत्तर की बैठक#

#हरदोई: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कर करेत्तर की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर वसूली का कार्य किया जाये। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सांडी को वसूली की धीमी प्रगति पर उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मल्लावां की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्होंने एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कम वसूली पर अधिशाषी अधिकारी पिहानी को चेतावनी जारी करने को कहा। उन्होंने सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना बायोमेट्रिक उपस्थिति के किसी कर्मचारी का वेतन न जारी किया जाये। आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की चर्चा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि निस्तारण में समय व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। उप जिलाधिकारी सदर के स्तर पर अधिक संख्या में शिकायत लंबित होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी व सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

No comments