#हरदोई:- भारत देश में वीर जवानों की कमी नही है/ माधवेन्द्र प्रताप सिंह#
#हरदोई:- भारत देश में वीर जवानों की कमी नही है/ माधवेन्द्र प्रताप सिंह#
#हरदोई: रेजांगला शौर्य दिवस पर स्थानीय कंपनी गार्डन में पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउन्डेशन द्वारा कवि एवं वीरगति प्राप्त सैनिकों श्रद्वांजलि व उनके परिवारीजनों सम्मान समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि कारगिल योद्वा नायक दीपचन्द्र की उपस्थित में किया गया#
#समारोह में विशिष्ट अतिथि मा0 विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह, रानू व अमित आजाद, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, जिला सैनिक कल्याण कर्नल ओपी मिश्रा एवं सामाजसेवी सुहाना जैन आदि ने जनपद के वीरगति प्राप्त सैनिकों के चित्र पर पुष्पाजंलि आर्पित की तथा पूर्व आयोजित कवि सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले कवियो तथा वीरगति प्राप्त सैनिकों के परिवारजनों को माला पहनाकर, शाल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मा0 विधायक सवायजपुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत देश में वीर जवानों की कमी नही है और अभी तक जितने युद्व हुए उनमें भारत की सेना ने अपना गौरव दिखाकर अपने प्राणों की आहूति देते हुए भारत की जीत सुनिश्चित की है। इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष शराफत अली, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति सहित पत्रकार बन्धु आदि उपस्थित रहे#
No comments