Breaking News

#हरदोई:- किसान भाई फल, फूल एवं सब्जी की खेती के साथ-साथ पशु पालन कर अपनी आय दोगुनी करें/ डॉ0 नन्द किशोर#



#हरदोई:- किसान भाई फल, फूल एवं सब्जी की खेती के साथ-साथ पशु पालन कर अपनी आय दोगुनी करें/ डॉ0 नन्द किशोर#

#हरदोई: द मिलियिन फार्मर्स (किसान पाठशाला) 8.0 के आयोजन की शुरूआत की गयी। विकास खण्ड टडियावा के ग्राम बहर में किसान पाठशाला का शुभारम्भ डॉ नन्द किशोर, उप कृषि निदेशक हरदोई द्वारा किया गया। किसान पाठशाला में विनीत कुमार, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर, मान सिंह प्रावधिक सहायक ग्रुप-सी टडियावाँ एवं प्रगतिशील कृषक विदुर सिंह एवं 100 से अधिक कृषक उपस्थित रहे। उप कृषि निदेशक के द्वारा अवगत कराया कि किसान भाई वैज्ञानिक तकनीक से खेती करने के साथ सरकार की मंशानुसार खेती में विविधता लाते हुए फल, फूल एवं सब्जी की खेती के साथ-साथ पशु पालन कर अपनी आय दोगुनी करें। उप कृषि निदेशक ने किसानों को खेती किसानी की उन्नत तकनीकी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि किसान भाई गेहूँ की फसल को सुपर सीडर के माध्यम से लाइन से ही बुवाई करे और पहली सिंचाई 21 दिन बाद ही करे। सरसों की फसल में तेल की मात्रा एवं गुणवत्ता में सुधार के लिये सल्फर का प्रयोग अवश्य करे तथा विरलीकरण भी करे। फसल प्रबन्धन के लिये किसानों को बताया गया कि वह फसल अवशेष को डिकम्पोजर के माध्यम से सडाकर खेत में खाद बना सकते है। उप कृषि निदेशक ने किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि श्री अन्न (मिलेट्स) की खेती मृदा एवं मानव के स्वास्थ्य के लिए सर्वाेत्तम है। इसकी खेती में सिंचाई एवं उवर्रक की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है। गौ आधारित खेती के लिए श्री अन्न (मिलेट्स) की फसलों की खेती बहुत ही उपयुक्त है। उप कृषि निदेशक ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना एवं श्री अन्न (मिलेट्स) की खेती के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होने यह भी अवगत कराया कि भूमि की उर्वरा शक्ति बढाने के लिये गोबर की वााद अवश्य प्रयोग करे। उप कृषि निदेशक द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के बारे में अवगत कराया गया कि जिन किसानों ने भूलेख सत्यापन, आधार सीडिंग, एवं ईकेवाई सी नहीं करायी है वह किसान विकासखण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर जाकर या अपने क्षेत्र के कृषि विभाग के कर्मचारी के सहयोग से करा सकते है। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी ने किसानो को बताया कि वह अपनी फसलों का फसल बीमा 31 दिसम्बर तक अवश्य करा ले। उन्होने यह भी अवगत कराया कि फार्मर रजिस्ट्री के अभियान के तहत प्रत्येक किसान की फार्मर आई डी बनायी जानी आवश्यक है। अतः वह अपने गाँव में लगने वाले कैम्प मे अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर और खतौनी लेकर जाए और कृषि विभाग एवं लेखपाल से मिलकर अपनी आई ०डी० बनवा सकते है। उक्त के अतिरिक्त किसान स्वयं ऐप के माध्यम से या जन सेवा केन्द्र के माध्यम से आई० डी० बनवा सकते है। यह किसान पाठशाला जनपद के 748 ग्राम पंचायतों में आयोजित की जा रही है यह पाठशाला दो दिवसीय रहेगी। 04 दिसम्बर 2024 से 16 दिसम्बर 2024 तक आयोजित की जायेगी#

No comments