Breaking News

#हरदोई:- जनपद के 125 विद्यालयों मे आयोजित किया गया परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024/ बेसिक शिक्षा अधिकारी#


#हरदोई:- जनपद के 125 विद्यालयों मे आयोजित किया गया परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024/ बेसिक शिक्षा अधिकारी#

#हरदोई: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया है कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश में शैक्षिक गुणवत्ता की स्थिति के आकलन हेतु एन०सी०ई०आर०टी०, नयी दिल्ली के द्वारा आज जनपद के 125 परिषदीय, सहायता प्राप्त तथा मान्यता प्राप्त प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् कक्षा 03, 06 व 09 के सैम्पल बच्चों का परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 आयोजित किया गया। जनपद में सर्वे के सुचारू आयोजन हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सी०बी०एस०सी० द्वारा ऑब्जर्बर नामित किये गये। डायट के प्रशिक्षुओं द्वारा फील्ड इन्वेस्टिगेटर (एफ०आई०) के रूप में इन विद्यालयों में सर्वे का संचालन किया गया। जनपद स्तर पर डायट तथा जिला परियोजना कार्यालय में कन्ट्रोल स्थापित किये गये जिनमें विद्यालयों से प्राप्त विभिन्न समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया गया। विभागीय निर्देशानुसार प्राचार्य डायट, अधोहस्ताक्षरी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, एस०आर०जी०, ए०आर०पी० द्वारा सर्वे का अनुश्रवण किया गया। अधोहस्ताक्षरी द्वारा संवि०वि० हरदलमऊ, सण्डीला, रामज्ञान आदर्श शिक्षा निकेतन, बेगमगंज, सण्डीला, कस्तूरबा गांधी आर्य कन्या स्कूल सण्डीला, सेन्ट थेरेसा स्कूल सण्डीला, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, जू०हा० बढैयनखेड़ा, सण्डीला, राजरानी शिक्षण संस्थान पिपगांव तथा विशाला देवी इण्टर कॉलेज, पवांया में NAS सर्वे का निरीक्षण किया गया। जनपद में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ#

No comments