#हरदोई:- जिले के 13 केंद्रों पर 4465 अभ्यर्थियों ने दी पीसीएस प्री परीक्षा#
#हरदोई:- जिले के 13 केंद्रों पर 4465 अभ्यर्थियों ने दी पीसीएस प्री परीक्षा#
#हरदोई: जनपद के 13 केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा 2024 कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल संपन्न हुई। डीएम मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्रों व ओएमआर शीट को सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने प्राप्त कर परीक्षा केंद्र तक पहुँचाया। प्रश्न पत्र रवाना होने के बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सबसे पहले वे टड़ियावां स्थित पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचे। यहाँ पर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर पहुँच चुके थे। प्रश्न पत्र का वितरण किया जा चुका था#
#डीएम ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित की जाये। यहाँ से दोनों अधिकारी स्वशासी राज्य मेडिकल में बने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने सभी परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। परीक्षा सुचारु रूप से चल रही थी। इसके उपरांत वे जीडीसी पहुंचे। यहाँ उन्होंने सभी कक्षों में चल रही परीक्षा को देखा। उन्होंने कंट्रोल रूम में जाकर परीक्षा की लाइव स्ट्रीमिंग देखी। दोनों वरिष्ठ अधिकारी प्रथम पाली की परीक्षा के समाप्त होने तक यहाँ रहे। द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान डीएम ने सबसे पहले वेणी माधव बालिका विद्यापीठ इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने आधार प्रमाणीकरण डेस्क पर प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को देखा#
#परीक्षा कक्ष में चल रही परीक्षा को देखा। यहाँ से वह आर्य कन्या महाविद्यालय पहुंचे। द्वार पर पुलिस कर्मियों से केन्द्र की सुरक्षा के सम्बन्ध में वार्तालाप किया तथा केन्द्र के अंदर जाकर परीक्षा का जायजा लिया। इसके उपरांत व आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लिया। यहाँ से निकलकर वह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पहुंचे। उन्होंने कक्ष निरीक्षण के साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापक से बात की। इसके उपरांत वह आरआर इंटर कॉलेज पहुंचे। यहाँ उन्होंने गहनता से सभी कक्षो को देखा तथा सम्बंधित अधिकारियों को आयोग के दिशानिर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद वह सीएसएन पीजी कॉलेज गए। यहाँ उन्होंने कक्षों का निरीक्षण किया तथा केन्द्र व्यवस्थापक से बातचीत की। सभी 13 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा शुचितापूर्ण रही। परीक्षा में कुल 5664 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें से प्रथम पाली में कुल 2243 व दूसरी पाली में 2222 परीक्षार्थी उपस्थित रहे#
#हरदोई: में सांस्कृतिक चेतना का जागरण हरदोई मेला महोत्सव#
#सुलेख व किड्स रैंप शो में बच्चों ने मचाया धमाल#
#हरदोई: शहर की नुमाइश मैदान में चल रहे हरदोई मेला महोत्सव में शनिवार की शाम नन्हे मुन्ने बच्चों के नाम रही। शाम के समय में आयोजित किड्स रैंप शो में नन्हे मुन्ने बच्चों ने रैंप वाक कर स्टेज पर धमाल मचाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लायनेस क्लब की अध्यक्ष सोनी पुरी, विशिष्ट अतिथि ( लायनेस क्लब की सचिव रेनू गुप्ता, लायंस क्लब के ज़ोन चैयरमैन अखिलेश गुप्ता, लायंस क्लब के वाईस प्रेसिडेंट अनूप पुरी) ने दीप प्रज्ज्वलन व मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि सोनी पुरी ने कहा की हरदोई में सांस्कृतिक चेतना का जागरण हरदोई मेला महोत्सव की देन है। प्रतिभाओं को आगे लाने का जो कार्य हरदोई मेला महोत्सव के द्वारा किया जा रहा है वह सराहनीय है। मणिका गुप्ता व नवल किशोर के संयोजन में आयोजित किड्स रैंप शो में ईशानी, अमोघ, अयांश, परी, रिचा, नंदिनी, शिवाय, तेजस सहित 50 बच्चों ने प्रतिभा किया#
#रैंप पर उतरे इन नन्हे मुन्ने सितारों को देखकर लोगों ने जमकर तालियां बजाई। दिन के समय मनिका गुप्ता, खुशबू टंडन और प्रीति सिंह के संयोजन में आयोजित प्राइमरी, जूनियर व सीनियर वर्ग की सुलेख प्रतियोगिता में बच्चों ने जमकर प्रतिभा किया। प्राइमरी वर्ग में शिवांश, नित्यम, अनंत, आयुष प्रकाश, दृष्टि, आरोही साहिल सहित 70 बच्चों में प्रतिभाग किया। जूनियर वर्ग में प्रिया, ज्योति, आस्था, अक्षय, आदर्श सहित 91 बच्चों ने प्रतिभा किया। सीनियर वर्ग की सुलेख प्रतियोगिता में यासीन, दुर्गा निष्ठा, रजनी, रागिनी, आदित्य विमल, रिद्धिमा, स्वामी सहित 75 बच्चों के प्रतिभाग किया। निर्णायक की भूमिका वैशाली खत्री व नीलम राज ने निभाई। संचालन कुलदीप द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य आयोजक रवि किशोर गुप्ता, अजीत शुक्ल, आयुषी रस्तोगी, नवल किशोर, करुणा शंकर द्विवेदी, मणिका गुप्ता, खुश्बू टंडन, अक्षय प्रताप सिंह, गुलशन, अभिषेक, सोनू गुप्ता आदि रहे#
#बाईपास तो बन गया पर रेलवे फाटक नहीं खुलता#
#हरदोई: हरदोई में ख़दरा रेलवे फाटक 24 घंटे में चार बार भी खोल दिया जाए तो बड़ी बात होगी। हर समय फाटक बंद रहने से बाईपास वाहनों को यहां कई घंटों इंतजार करना पड़ता है। जब वाहनों की लम्बी लाइन लग जाती है, तब कही घंटे भर बाद इस फाटक को वाहनों को निकाल दिया जाता है।गेटमैन की दबंगई के कारण यहां हर दिन हर वक्त राहगीरों से झगड़ा होता रहता है, जिस कारण रेलवे पुलिस का भी काम बढ़ जाता है#
#हैरानी वाली बात तो ये है कि यही चंद कदम की दूरी पर मंगलीपुरवा फाटक अधिकतर खुला रहता है, जबकि ये फाटक अधिकतर बंद रखना राहगीरों की समझ से परे है, चूंकि बाईपास होने की वजह से इस रेलवे फाटक के जरिए लोगों को शहर में न जाकर बाहर से ही यातायात सुलभ हो सकता है, पर रेलवे का ये फाटक जो हर समय बंद रहता है, इसकी व्यवस्था दुरुस्त करने की अहम आवश्यकता है#
#22/12, 6:05 pm] पी के गुप्ता: हरदोई। विधानसभा क्षेत्र सवायजपुर के बाबन विकास खण्ड के ग्राम महरेपुर में प्रधान प्रतिनिधि नीरज सिंह जी के संयोजन में ग्राम निधि से निर्मित गौ संरक्षण केंद्र का क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने शुभारम्भ कर ग्राम दुलारपुर के मजरा औहदपुर में आयोजित रामलीला मंचन में तथा ग्राम शेखपुर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में सम्मिलित होकर क्षेत्रीय जनों से भेंट कर संवाद स्थापित किया#
#इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी डॉ राम प्रकाश, पशु चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह#
#अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग रक्षिका वर्मा, सम्मानित क्षेत्रीय प्रधान बन्धु एवं अन्य प्रमुख सम्मानित जन उपस्थित रहें#
#हरदोई: विधानसभा क्षेत्र सवायजपुर के बाबन विकास खण्ड के ग्राम महरेपुर में प्रधान प्रतिनिधि नीरज सिंह जी के संयोजन में ग्राम निधि से निर्मित गौ संरक्षण केंद्र का क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने शुभारम्भ कर ग्राम दुलारपुर के मजरा औहदपुर में आयोजित रामलीला मंचन में तथा ग्राम शेखपुर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में सम्मिलित होकर क्षेत्रीय जनों से भेंट कर संवाद स्थापित किया#
#इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी डॉ राम प्रकाश, पशु चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह#
#अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग रक्षिका वर्मा, सम्मानित क्षेत्रीय प्रधान बन्धु एवं अन्य प्रमुख सम्मानित जन उपस्थित रहें#
No comments