#हरदोई:- सेंट जेम्स स्कूल में क्रिसमस पर फैशन शो और नृत्य प्रतियोगिताओं ने मचाई धूम#
#हरदोई:- सेंट जेम्स स्कूल में क्रिसमस पर फैशन शो और नृत्य प्रतियोगिताओं ने मचाई धूम#
#हरदोई: क्रिसमस के अवसर पर सेंट जेम्स प्रांगण में धूमधाम से क्रिसमस मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अजीत सिंह बब्बन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर वंदना के साथ हुई तथा मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को गति प्रदान की। सेंट जेम्स विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता एवं स्मृति चिह्न भेंट किया तथा वरिष्ठ अतिथियों को भी सम्मानित किया#
#वरिष्ठ अतिथियों में पारुल दीक्षित नेता बीजेपी , श्रद्धा तिवारी, ए.डी. जे. हरदोई, हेमेंद्र कुमार सिंह, ए.डी.जे. हरदोई, कुलदीप कुमार शिवहरे, एसडीओ हरदोई , डॉ सोनिका कौशिक प्रधानाचार्य कैंब्रिज स्कूल, हरदोई भी इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित थे#
#ईसा मसीह के जीवन को प्रस्तुत करते हुए नाटक का मंचन भी किया गया।कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण फैशन शो नृत्य प्रदर्शन और गीत प्रतियोगिता रही।विद्यालय में विभिन्न स्टाॅल का भी आयोजन किया गया था जिसमें कार और बाइक के प्रतिष्ठान भी शामिल हैं। इन प्रतिष्ठानों में बालाजी हुंडई ,कॉन्सेप्ट कर ,केशव होंडा, बंसल बजाज और राज एनफील्ड, मीनू इलेक्ट्रॉनिक आदि प्रतिष्ठान शामिल थे। इसके साथ ही हमारे पुराने विद्यार्थियों ने एलुमिनाई टीम ने भी एक स्टॉल का आयोजन किया था और उसमें विभिन्न सामग्रियों की प्रदर्शनी भी लगाई#
#विद्यालय के ही पुराने छात्र जो अब डॉक्टर हैं, उन्होंने मुफ्त सेवा देकर एक पुनीत कार्य किया। इन डॉक्टर में शामिल है; डॉक्टर विद्यालय के ही पुराने छात्र जो अब डॉक्टर हैं, उन्होंने मुफ्त सेवा देकर एक पुनीत कार्य किया। इन डॉक्टर में शामिल है डॉक्टर दीपेंद्र, डॉ रवि दत्त,डॉ अमित मिश्रा डॉ आयुष ओमर। विद्यालय की तरफ से भी खेलों के स्टाल लगाए थे जिनमें सभी ने भागीदारी की।वर्ष 2024 के लिए इक्षिता बाजपेई को मिस सेंट जेम्स चुना गया#
#गीत नृत्य और फैशन शो के निर्णायक मंडल का भी सम्मान किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह एवं गुलदस्ता भेंट किया गया#
#जोजो सर को मिला सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार#
#शिक्षक जोजो मोन पैकड़ा को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार दिया गया। आर्यन और अन्य को सर्वश्रेष्ठ छात्र और छात्रा का पुरस्कार विस्तृत किया गया।जिन शिक्षकों ने दान देकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया, उन्हें फादर द्वारा सम्मानित किया गया और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए।इस अवसर पर सभी शिक्षक मौजूद रहे#
#कार्यक्रम प्रभारी सिस्टर वेरोनिका पिण्टों एवं जोजो मोन पैकडा रहे। और प्रेसी श्रीवास्तव ने तथा अन्य शिक्षिकाओं ने भी सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम का मंच संचालन सुमन श्रीवास्तव ,राखी सिंह ,रत्ना सिंह,तथा रिनी मेहरोत्रा ने किया#
No comments