#हरदोई: में एक साथ 240 पुलिसकर्मियों के तबादले, दरोगा समेत 4 लाइन हाजिर#
#हरदोई: में एक साथ 240 पुलिसकर्मियों के तबादले, दरोगा समेत 4 लाइन हाजिर#
#हरदोई: जिले में पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने 240 पुलिसकर्मियों के तबादले कर अनुशासनहीनता और कार्य के प्रति लापरवाही पर कड़ा संदेश दिया है#
#कार्रवाई के तहत कोतवाली शहर में तैनात अतिरिक्त निरीक्षक हरिनाथ यादव, उप निरीक्षक जुनैद खां, कांस्टेबल प्रशांत कुमार सोनकर, मोनू सिंह और आरिफ खां को लाइन हाजिर कर दिया गया है#
#सुसाइड मामले में कार्रवाई
यह कदम तब उठाया गया जब कोतवाली शहर क्षेत्र में एक युवक के आत्महत्या मामले में पुलिस पर पिटाई का आरोप लगा। मृतक के परिजनों ने कहा कि पुलिस की पिटाई से आहत होकर युवक ने सुसाइड किया। इस मामले में इंस्पेक्टर, दरोगा और तीन कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है। घटना ने जिले में हड़कंप मचा दिया था, और कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी#
#एसपी ने उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की है, जो लंबे समय से एक ही पद पर तैनात थे और ड्यूटी से बचते थे। इन पर आरोप है कि ये थाने जाने के बजाय एयर कंडीशनर में बैठकर काम करना पसंद करते थे। हालांकि, अभी भी कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की तैयारी जारी है#
#दुर्व्यवहार और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं/ एसपी#
#एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही, दुर्व्यवहार और भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी#
No comments