Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां- बीच बाजार में युवक को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार#

#हरदोई:- टड़ियावां- बीच बाजार में युवक को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार#

#हरदोई: टड़ियावां- में पत्नी से बातचीत के विवाद में एक युवक को बाजार में गोली मारने की घटना सामने आई है। आरोप है कि आरोपी युवक, जो मुस्लिम समुदाय से है, पीड़ित की पत्नी से लगातार फोन पर बातचीत करता था। इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी और विवाद बढ़ा, जिसके बाद आरोपी ने गोली मार दी#

#घटना हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के महुआ चाचर गांव की है। पीड़ित युवक छोटे अवस्थी का आरोप है कि गोपामऊ कस्बे के रहने वाले मुन्ना अंसारी उसकी पत्नी से बातचीत करता था। जब छोटे अवस्थी ने अपनी पत्नी को इस मामले में टोका और मुन्ना अंसारी से बात करने से मना किया, तो दोनों के बीच फोन पर बहस हो गई। बहस के दौरान मुन्ना ने छोटे को जान से मारने की धमकी दी थी#

#बाजार में मारी गोली#

#25 दिसंबर को छोटे अवस्थी हरिहरपुर बाजार गया, जहां मुन्ना अंसारी ने उसे देख लिया। दोनों के बीच कहासुनी के बाद मुन्ना ने तमंचे से छोटे पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया। गोली लगने से छोटे अवस्थी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सीएचसी टड़ियावां पहुंचाया, जहां उसकी हालत बिगड़ने पर हरदोई मेडिकल कॉलेज और फिर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया#

#घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ सदर संतोष सिंह ने बताया कि पीड़ित के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी मुन्ना अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पीड़ित की स्थिति पर नजर बनाए हुए है#

#पीड़ित की हालत गंभीर#

डॉक्टरों के मुताबिक, छोटे अवस्थी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। लखनऊ ट्रामा सेंटर में उसका इलाज जारी है। इस घटना से गांव और बाजार के लोग सहमे हुए हैं#

#पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की पूरी जांच के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी#

No comments