Breaking News

#हरदोई:- बघौली चीनी मिल ने किया 30 नवम्बर तक खरीदे गये गन्ने का भुगतान#


#हरदोई:- बघौली चीनी मिल ने किया 30 नवम्बर तक खरीदे गये गन्ने का भुगतान#

#हरदोई: बघौली चीनी मिल के यूनिट हेड श्री नरेश चन्द्र पालीवाल के द्वारा यह जानकारी दी गयी कि बघौली चीनी मिल द्वारा 24 नवम्बर 2024 से 30 नवम्बर 2024 तक  मिल को आपूर्ति किये गये गन्ने का मूल्य भुगतान अंकन 4 करोड़ 23 लाख  63 हजार रूपये किसानों के खाते में भेज दिया गया है। श्री पालीवाल ने किसानों से अपील की है कि सभी किसान भाई अधिक से अधिक क्षेत्रफल में शरदकालीन गन्ने की बुवाई करें एवं साफ, सुथरा, ताजा, जड़ व अगौला पत्ती रहित गन्ना ही चीनी मिल को आपूर्ति करें#

No comments