Breaking News

#हरदोई:- 4 दिसम्बर से नयागाँव मुबारकपुर में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए चालन सक्षमता परीक्षण कार्य आरम्भ कराया जायेगा/ संजीव कुमार सिंह#



#हरदोई:- 4 दिसम्बर से नयागाँव मुबारकपुर में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए चालन सक्षमता परीक्षण कार्य आरम्भ कराया जायेगा/ संजीव कुमार सिंह#

#हरदोई: सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन संजीव कुमार सिंह ने बताया है कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत कुशल एवं दक्ष चालक को ही ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत किये जाने के उद्देश्य से जनपद में शासन द्वारा अधिकृत किये गये मैसर्स दीपक ट्रेड लिंक द्वारा स्थापित प्रत्यायन चालन प्रशिक्षण केन्द्र (ए०डी०टी०सी०) ग्राम कंदौना रोड नयागाँव मुबारकपुर हरदोई में ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों के चालन परीक्षण क्षमता कार्य संचालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार कार्यालय में संपादित हो रही मैनुअल टेस्ट व्यवस्था को समाप्त करते हुए 04 दिसम्बर 2024 से चालन परीक्षण कार्य हेतु अधिकृत किये गये मैसर्स दीपक ट्रेड लिंक द्वारा स्थापित प्रत्यायन चालन प्रशिक्षण केन्द्र, (ए०डी०टी०सी०) ग्राम कंदौना रोड नयागाँव मुबारकपुर हरदोई में ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों के चालन सक्षमता परीक्षण कार्य आरम्भ कराया जायेगा। स्थाई ड्राइविंग लाईसेन्स के आवेदक स्लॉट बुक करने के पश्चात् स्लॉट तिथि पर सर्वप्रथम सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय, सरकुलर रोड हरदोई मे स्कूटनी, बायोमैट्रिक कराकर टेस्टिंग हेतु अपने वाहन लेकर मैसर्स दीपक ट्रेड लिंक द्वारा स्थापित प्रत्यायन चालन प्रशिक्षण केन्द्र, (ए०डी०टी०सी०) ग्राम कंदौना रोड नयागाँव मुबारकपुर हरदोई में उपस्थित होकर चालन सक्षमता परीक्षण देंगे#

No comments