Breaking News

#हरदोई:- प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत राजघाट, गंगा नदी में प्रवाहित की गई 96429 मत्स्य अंगूलिकायें#


#हरदोई:- प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत राजघाट, गंगा नदी में प्रवाहित की गई 96429 मत्स्य अंगूलिकायें#

#हरदोई: विपिन कुशवाहा जिलाधिकारी हरदोई मंगला प्रसाद के निर्देशन में मत्स्य विभाग हरदोई द्वारा दिनांक 14-02-2024 को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत राजघाट बिलग्राम में गंगा नदी के तट पर मुख्य अतिथि श्री आशीष सिंह आशु, माननीय विधायक बिलग्राम- मल्लावां की उपस्थिति में 96429 मत्स्य अंगुलीकाये प्रवाहित की गईं l इस रिवर रैन्चिंग कार्यक्रम में अमित यादव,तहसीलदार बिलग्राम, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सी पी एन गौतम, धर्मराज चौहान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य हरदोई के साथ मत्स्य विभाग के अन्य कर्मचारी व बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे#

No comments