#हरदोई:- दिवंगत प्रशासनिक अधिकारी की आत्मा की शान्ति के लिए रखा गया मौन#
#हरदोई:- दिवंगत प्रशासनिक अधिकारी की आत्मा की शान्ति के लिए रखा गया मौन#
#हरदोई: कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में दिवंगत प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद इदरीश को श्रद्धांजली दी गयी तथा शोक व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शोक सन्देश पढ़ा तथा कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया किया कि मृतक अधिकारी के परिवार को नियमानुसार सभी देयक प्रदान करने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई एक माह में पूरी की जाये। यदि कोई विधिक उत्तराधिकारी मृतक कोटे से नौकरी पाने का पात्र हो तो इस सम्बन्ध में भी नियमानुसार कार्रवाई की जाये। विदित हो कि प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद इदरीश का आज सुबह लखनऊ के सहारा अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पूनम भाष्कर व कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे#
No comments