#हरदोई:- क्षेत्राधिकारी यातायात आखिर क्यों कर रहे हैं बिजली विभाग के विजिलेंस प्रभारी की बत्ती व हूटर लगी कार का बचाव#
#हरदोई:- क्षेत्राधिकारी यातायात आखिर क्यों कर रहे हैं बिजली विभाग के विजिलेंस प्रभारी की बत्ती व हूटर लगी कार का बचाव#
#हरदोई: जनपद के बिजली विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा प्राइवेट कार जो कि बिना बीमा और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट व अन्य मोटर वाहन अधिनियमों को ताक पर रखकर गाड़ी पर बत्ती व हूटर लगाकर जनपद में विद्युत चेकिंग कर रहे थे जनपद के आरटीओ द्वारा भी कभी कार्यवाही नहीं की गई क्योंकि सभी नियम जनता के लिए हैं लेकिन अचानक शहर के नुमाइश चौराहे पर यह कार का फोटो कैमरे में कैद हो गई और खबर चल गई और मामला जनपद के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के संज्ञान में आया और उन्होंने तत्काल क्षेत्राधिकारी यातायात को कार्यवाही के आदेश दिए लेकिन कार्यवाही कम बचाव ज्यादा हुआ है जिसमें बिना बीमा वाहन चलाने पर 2,000 रुपए का चालान, बिना सीट बेल्ट पर 1,000 रुपए, प्रदूषण पर 10,000 रूपए और प्राइवेट वाहन पर बत्ती लगाने जैसे जुर्माना की छूट दी गई और सिर्फ हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का 5000 रूपए का चालान कर रफा-दफा कर दिया जबकि पहले भी 01 जुलाई 2024 को पुलिस द्वारा वाहन को चेकिंग के दौरान कार से बत्ती व हूटर हटाने की हिदायत दी गई थी- लेकिन विजिलेंस टीम की दबंगई के आगे सर्वोच्च न्यायालय के आदेश बेअसर#
#आखिर क्यों बचाना चाहते हैं क्षेत्राधिकारी यातायात ऐसे शासन की मंशा के विपरित कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को#
#उत्तर प्रदेश सरकार को ऐसे दबंग एवं सरकार का आदेश न मानने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ संज्ञान लेना चाहिए#
No comments