#हरदोई:- शाहाबाद- बसन्तकालीन गन्ना बुवाई हेतु किसान गोष्ठी का आयोजन#
#हरदोई:- शाहाबाद- बसन्तकालीन गन्ना बुवाई हेतु किसान गोष्ठी का आयोजन#
#हरदोई: शाहाबाद- उ०प्र० गन्ना किसान संस्थान शाहजहापुर, गन्ना विकास परिषद लोनी एवं डीसीएम श्रीराम लि० शुगर यूनिट लोनी के संयुक्त तत्वाधान में इलाके के चन्देली गाँव में गन्ना बुवाई एवं गन्ने में लगने वाली बीमारियो और उनके समाधान के मकसद से किसान गोष्ठी का आयोजन घर किसानों को विशेष टिप्स दिए गए#
#गन्ना शोध संस्थान शाहजहांपुर के निदेशक डॉ.पीके कपिल द्वारा गन्ने की स्वीकृत उसकी किस्में, गन्ना उत्पादन तकनीक, सिंगल बड़ तकनीक द्वारा गन्ना पौध तैयार करना, गन्ना बुवाई की संशोधित ट्रेन्च विधि, कार्बनिक खाद/जैव उर्वरकों का प्रयोग, गन्ने के साथ सह-फसली खेती एवं खेती की सम-सामयिक क्रियाओं पर चर्चा करते हुये गन्ना फसल सुरक्षा प्रबन्ध पर प्रकाश डाला गया। शोध संस्थान शाहजहांपुर से आए पादप रोग विशेषज्ञ डा० एसपी यादव ने गन्ना बुवाई तकनीक के बारे में जानकारी देते हुए गन्ना फसल में खाद एवं उर्वरको के संतुलित प्रयोग करने की सलाह दी तथा ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक लोनी पुत्तन लाल ने गन्ना कृषकों की गन्ना कृषि लागत कम करते हुये गन्ना उपज में वृद्धि कर किसानों की आमदनी दो गुनी करने से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर चीनी मिल लोनी के विभागाध्यक्ष (गन्ना) अनिल सिंह द्वारा कृषकों को गन्ना बुवाई में उन्नतशील प्रजातियों जैसे- को० 0118, को. 15023, को०लख० 14201 व को०शा० 13235 की गन्ना बुवाई ट्रैन्च विधि से करें व लेवर की समस्या से बचने के लिये मैकनिकल ट्रेन्च प्लांटर द्वारा बुवाई कर लागत कम करें तथा गन्ना बीज चयन का रोग रहित प्लाट से ही करें एवं को० 0238 प्रजाति की बुवाई हेक्सास्टाप दवाई से बीज उपचार करने के बाद ही करें। गन्ना बुवाई से अधिक जमाव एवं पैदावार प्राप्त करनें तथा चीनी मिल द्वारा उन्नतशील प्रजातियों का बीज किसानों को उपलब्ध कराने एवं गन्ना बीज नर्सरी तैयार करने के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी दी। मंच का संचालन प्रवीर सिंह, प्रबंधक (गन्ना) द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी किसान भाइयों को धन्यवाद व्यक्त किया तथा गन्ना फसल में लगने वाली बीमारियों की रोकथाम विषेशतः लाल सड़न रोग पहचान एवं रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर गन्ना परिषद लोनी के सभी विभागीय पर्यवेक्षक एवं चीनी मिल के जोनल हेड मनोज कुमार यादव, संजीव तोमर सभी कर्मचारीगण तथा चीनी मिल क्षेत्र के किसानों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया#
No comments