#हरदोई:- प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति अधिकार की कानूनी पुष्टि और वित्तीय सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल/ अजीत सिंह बब्बन#
#हरदोई:- प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति अधिकार की कानूनी पुष्टि और वित्तीय सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल/ अजीत सिंह बब्बन#
#हरदोई: भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने बताया कि 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना (घरौनी) के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रामीण निवासियों को उनकी संपत्ति पर कानूनी मालिकाना हक प्रदान करने जा रहे है। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद से लेकर सभी तहसीलों और ब्लॉक लेवल पर आयोजित होगा#
#जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण निवासियों को उनकी संपत्ति पर कानूनी मालिकाना हक प्रदान करना है। इस पहल के माध्यम से, सरकार ने 2021 में इस योजना की शुरुआत की और इसके कार्यान्वयन में पंचायती राज मंत्रालय, राजस्व विभाग, और भू सर्वेक्षण विभाग को शामिल किया गया है#
#प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की शुरुआत भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को उनकी जमीन पर कानूनी मालिकाना हक प्रदान करने के उद्देश्य से 24 अप्रैल 2020 को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की थी। इस योजना के अंतर्गत, भारत सरकार ने राजस्व विभाग और भू सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से ड्रोन तकनीक का उपयोग कर ग्रामीण क्षेत्रों की सटीक मैपिंग की। इस प्रक्रिया के दौरान, गांवों के निवासियों को उनकी भूमि का मालिकाना हक प्रमाणित करने के लिए स्वामित्व पत्र वितरित किए गए#
#योजना के तहत जिन व्यक्तियों को अभी तक स्वामित्व पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद, सरकार द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का सीमांकन और मैपिंग की जाएगी। इस प्रक्रिया के पूरा होने पर, संबंधित व्यक्ति को उनकी जमीन के स्वामित्व का प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा#
#इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि का कानूनी स्वामित्व सुनिश्चित करना है, ताकि ग्रामीण नागरिकों को उनकी संपत्ति पर अधिकार मिल सके। इससे न केवल उनके आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि उन्हें वित्तीय संस्थानों से ऋण प्राप्त करने और अन्य वित्तीय गतिविधियों में भी आसानी होगी#
#भारत सरकार ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों के लिए एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। इस योजना के तहत, अगले चार वर्षों में देशभर के ग्रामीण इलाकों में लगभग 6 लाख से अधिक स्वामित्व पत्र वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को उनकी भूमि पर कानूनी मालिकाना हक प्रदान करना है, जिससे उन्हें स्वामित्व पत्र के रूप में संपत्ति का कानूनी प्रमाण प्राप्त होगा#
#इस योजना के माध्यम से, ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिक अपनी भूमि का स्वामित्व पत्र प्राप्त कर सकते हैं। यह स्वामित्व पत्र उन्हें बैंकों से ऋण प्राप्त करने में मदद करेगा, इसी तरह जैसे शहरी क्षेत्रों में संपत्ति की रजिस्ट्री पर ऋण प्रदान किया जाता है। इस प्रकार, ग्रामीण नागरिक भी अब अपने स्वामित्व पत्र के आधार पर बैंकों से लोन प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उन्हें आर्थिक सहायता मिल सकेगी#
#27 दिसंबर को प्रातः 11 बजे प्रदेश की लगभग 29000 ग्रामों की तैयार की गई 41 लाख से अधिक घरौनियों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से बटन दबाकर डिजिटल वितरण किया जाएगा। सभी लाभार्थियों के मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से लिंक प्राप्त होगा, जिसे खोलकर लाभार्थी अपनी घरौनी प्राप्त कर सकेंगे। जनपद में रसखान परीक्षा गृह पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री नितिन अग्रवाल, रजनी तिवारी, सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इसी के साथ जनपद की सभी तहसीलों एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर वितरण कार्यक्रम संपन्न होगा#
#जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक ओम वर्मा, अनुराग मिश्र, सत्येंद्र राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक, सह मीडिया प्रभारी परेश लोहिया उपस्थित रहे#
#विधायक माधवेंद्र सिंह रानू ने जन संवाद कार्यक्रम में सुनने जनता के दुख दर्द, समस्याओं का किया समाधान#
#हरदोई: सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड साण्डी के ग्राम अब्दुल पुर बम्हरौली में प्रधान राम सुशील राजपूत के संयोजन में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उपस्थित क्षेत्रीय जनों से संवाद स्थापित किया#
#इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अजय राजपूत जिला प्रतिनिधि जगन्नाथ राजपूत नमामि गंगे के संयोजक अमर सिंह राजपूत युवा मोर्चा अध्यक्ष बृजेश यादव शक्ति केंद्र संयोजक वीरेंद्र सिंह सहित अन्य प्रमुख क्षेत्रीय प्रधान गण एवं सम्मानित जन उपस्थित रहे#
===============================
#अफगानिस्तान:- आतंकी मसूद अजहर को हार्ट अटैक - सूत्र, मसूद अजहर को पाकिस्तान ले जाया गया- सूत्र, अफगानिस्तान में मसूद अजहर को हार्ट अटैक#
#लखनऊ:- CMS की छात्रा आर्यमा शुक्ला की गई सम्मानित, आर्यमा शुक्ला ने विश्व में बढ़ाया भारत का मान, 9 साल की बच्ची आर्यमा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भागवत गीता का गायन करके बनाया कीर्तिमान, 2 घंटे 10 मिनट में संपूर्ण गीता का पाठ किया, भागवत गीता के सारे श्लोक आर्यमा ने किए याद, वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से की गईं सम्मानित, सीएमएस अलीगंज की छात्रा हैं आर्यमा शुक्ला#
#लखनऊ:- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, वीर बाल दिवस पर साहिबजादों को नमन - सीएम, शहादत की एक नई कहानी लिखी थी - सीएम योगी, साहिबजादों की गौरव गाथा प्रेरणा देती है- सीएम, सनातन की रक्षा के लिए बलिदान दिया- सीएम योगी, देश और धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दिया- सीएम, भारत का सिर नहीं झुकने दिया - सीएम योगी, देश और धर्म पर आंच नहीं आने दी- सीएम योगी, सिख धर्म की उत्पत्ति देश-धर्म की रक्षा के लिए - सीएम, गुरुओं का बलिदान, त्याग हमें प्रेरणा देता है - सीएम योगी, मुगलों के सामने झुकने से इनकार किया - सीएम योगी, आज काबुल में सिखों के 8 से 10 परिवार ही बचे हैं- सीएम, ‘बांग्लादेश,पाकिस्तान की घटना से गुरुओं का त्याग याद आता है’, ‘गुरुओं की प्रेरणा से आगे बढ़ेंगे तो काबुल,पाकिस्तान बनने से बचेंगे’, सिख धर्म पर पूरा देश गर्व करता है - सीएम योगी, मित्र और शत्रु को पहचानने की जरूरत है- सीएम, आपस में लड़ाने की साजिश हो रही है- सीएम योगी#
#लखनऊ:- वीर बाल दिवस पर सीएम आवास पर कार्यक्रम, सिख समाज के लोग सीएम आवास पर मौजूद, साहिबजादा जोरावर सिंह की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन, सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में मौजूद, ऐतिहासिक समागम एवं सहज पाठ का शुभारंभ, श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप का CM आवास में आगमन#
#लखनऊ:- कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान, संविधान को कभी कांग्रेस ने माना ही नहीं - राजभर, संविधान को दरकिनार कर इमरजेंसी लगाई- राजभर, कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब का अपमान किया- राजभर, अखिलेश यादव वोट के लिए PDA बता रहे हैं- राजभर#
#लखनऊ:- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, भाजपा के कुशासन मॉडल का विशेष समाचार बुलेटिन- अखिलेश , कुंभ में 22 में से सिर्फ 9 पांटून पुल यातायात लायक- अखिलेश, लगभग 40 फीसदी ही काम हो पाया है- अखिलेश यादव, 20 दिन बचे हैं, बाकी बचे पुल कैसे बन पाएंगे?- अखिलेश, भीड़ का नियंत्रण, आवागमन कैसे संभव होगा?- अखिलेश, भाजपा सरकार इसे बहुत गंभीरता से ले- अखिलेश यादव#
#लखनऊ:- जोन 4 के दयाल पार्किंग स्टेशन का निरीक्षण, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया , साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया#
#लखनऊ:- क्रिसमस पर कीर्तन मंडली ने गाया भजन,‘हरे राम हरे कृष्णा’ ढोल मंजीरा के साथ गाया भजन, भजन का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, कैथेड्रल चर्च के पास का बताया जा रहा वायरल वीडियो, भजन के साथ झूमते नाचते गाते नजर आ रहे हैं लोग, क्रिसमस पर भजन का वीडियो बना चर्चा का विषय#
#उन्नाव:- धर्म परिवर्तन सभा को हिंदूवादी संगठनों ने पकड़ा, ईसाई समाज के लोग करा रहे थे धर्म परिवर्तन, क्रिसमस डे के मौके पर करा रहे थे धर्म परिवर्तन, हिंदू वर्ग के लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप , विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, धर्म परिवर्तन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल ने बिहार थाना में दी तहरीर, बिहार थाना क्षेत्र खेसुआ पोराई गांव का मामला#
#अयोध्या:- अज्ञात कारणों से 30 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, कमरे में पंखे से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कैंट कोतवाली क्षेत्र के सदर बाजार का मामला#
#अयोध्या:- भारत समाचार की खबर का असर, हैदरगंज में नाबालिग छात्रा के आत्महत्या का मामला, पुलिस ने आरोपी शिक्षक लवकुश सिंह को किया अरेस्ट, शिक्षक पर छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप, भारत समाचार ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर#
#अयोध्या:- अज्ञात युवती का प्लास्टिक के बोरी में मिला शव, हत्या कर शव बोरी में रखकर फेंके जाने की आशंका, सीओ मिल्कीपुर व इनायतनगर पुलिस मौके पर, इनायतनगर के पाराताजपुर के पास मिला शव#
#गोरखपुर:- 3 साल के बच्चे की अपहरण की सूचना से हड़कंप, नौकायान पर दुकान चलाने वाली महिला का है लड़का, अपहरणकर्ता ने फोन कर मांगी 5 लाख की फिरौती, फिरौती न देने पर बच्चे की हत्या की दी धमकी, सूचना पर पुलिस ने पूरे इलाके में की नाकाबंदी, रामगढ़ताल पुलिस ने अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार, अपहरणकर्ता सुरेश यादव को किया गिरफ्तार, अभियुक्त पहले महिला की दुकान पर काम करता था, रामगढ़ताल पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा#
#वाराणसी:- भारत समाचार की खबर का असर, होटल में पनीर की जगह चिकन परोसने का मामला , खबर चलने के बाद जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान , मामले में एडीएम सिटी ने जांच के दिए आदेश, पनीर की जगह चिकन खिलाने का था आरोप, शिवपुर थाना क्षेत्र के आद्रिका होटल का मामला#
#झांसी:- मृत गाय के शव को घसीटने का वीडियो हुआ वायरल, नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा गाड़ी से घसीटा, स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, झांसी के भट्टा गांव का बताया जा रहा वायरल वीडियो#
#संभल:- में एक और कूप की खुदाई शुरू, जामा मस्जिद के 300 मीटर की दूरी पर मिला कुआं, यह कूप संभल सदर के सरथल चौकी इलाके में मिला है, नगर पालिका के कर्मचारी कूप से मिट्टी हटा रहे हैं, कुएं के नीचे मंदिर के अवशेष होने की संभावना#
#बलिया:- दो युवकों ने नबालिग बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार, आरोपी मन्टू यादव,मित प्रजापति हुए गिरफ्तार-ASP, आरोपी चलाते हैं ऑटो रिक्शा,किया था दुष्कर्म, बलिया के दुबहड़ थाना क्षेत्र की घटना#
#हाथरस:- कक्षा 2 के छात्र कृतार्थ की हत्या खुलासे में नया मोड़, कृतार्थ के पिता ने पुलिस की थ्योरी पर उठाए गंभीर सवाल, पुलिस के खुलासे को कृतार्थ के पिता ने फर्जी करार दिया, पुलिस ने मामले में कक्षा 8वीं के छात्र को आरोपी बनाया, मृतक के पिता ने कहा, पुलिस ने स्कूल प्रबंधक को बचाया, प्रबंधक की गाड़ी में बच्चे का शव मिला था- कृतार्थ के पिता, डीएल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने हत्या की थी- पीड़ित पिता, पुलिस ने प्रबंधक, उसके पिता समेत 5 आरोपियों को क्लीन चिट दी, मृतक कृतार्थ के पिता ने कहा, पुलिस ने पैसा लेकर बचाया, पुलिस ने चार्जशीट में 8वीं के छात्र को हत्या का आरोपी बताया, पुलिस ने कहा,स्कूल में छुट्टी कराने के लिए हत्या की थी#
#फतेहपुर:- तेज रफ्तार डीसीएम ने ई रिक्शे को मारी टक्कर, बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था ई रिक्शा, स्कूली छात्रा समेत दो की मौके पर मौत, 5 स्कूली बच्चे घायल,एक गंभीर घायल, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल बिंदकी के हैं स्कूली बच्चे, पुलिस ने बच्चों को अस्पताल में कराया भर्ती, डीसीएम छोड़कर ड्राइवर मौके से हुआ फरार, बिंदकी कस्बे के फरीदपुर मोड़ की घटना#
#बांदा:- जुआरियों और दबंगों की दबंगई आई सामने, दलित युवक को तमंचे की नोक पर पीटा , अगवा कर मुर्गा बनाकर की बेरहमी से पिटाई, जुएं के पैसे को लेकर विवाद होने की आशंका, नगर कोतवाली के कांशीराम कॉलोनी का मामला#
#रायबरेली:- दौरे पर पहुंची कमिश्नर रोशन जैकब, कुंभ मेला, सड़क व विकास कार्यों को लेकर करेंगी बैठक, डीएम, सीडीओ समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद, रायबरेली PWD गेस्ट हाउस में चल रही बैठक#
#नोएडा:- फार्म हाउस में पार्टी करना पड़ा महंगा, बिना लाइसेंस फार्म हाउस में चल रही थी पार्टी, आबकारी विभाग से नहीं लिया गया था लाइसेंस , सिद्धकी फार्म हाउस ग्रीन ब्यूटी में चल रही थी पार्टी , नोएडा सेक्टर 135 कोतवाली क्षेत्र में है फार्म हाउस, मौके पर पहुंच कर आबकारी विभाग ने मारा छापा, पार्टी करते पर 5 लोगों को पुलिस ने पकड़ा,शराब बरामद, नोएडा के एक्सप्रेस-वे थाना इलाके का मामला#
#ग्रेटर नोएडा:- ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि का एक्शन, भूमाफियों पर एक्शन सीईओ एनजी रवि का एक्शन, प्राधिकरण ने 18 भू माफियों पर कराया केस दर्ज , अवैध रूप से कॉलोनी काटने वालों में मचा हड़कंप , अवैध प्लॉटिंग को लेकर कई बार दिया था नोटिस, 18 कॉलोनाइजरों के खिलाफ कराया गया मुकदमा दर्ज, 15 दिन के अंदर होगी भू माफियों पर कड़ी कार्रवाई, ग्रेटर नोएडा के तुस्याना में भी की जा रही थी अवैध प्लॉटिंग , ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ के आदेश पर दर्ज हुई FIR, ईकोटेक 3 थाने में 18 भू माफियों पर दर्ज कराई गई FIR#
#दिल्ली:- बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का बयान, इंडिया ब्लॉक जैसी कोई चीज संसद में नहीं है- त्रिवेदी, इंडिया गठबंधन का नेता कौन, पता नहीं- सुधांशु त्रिवेदी, कर्नाटक कांग्रेस के ट्वीट पर सुधांशु त्रिवेदी ने सवाल उठाया, नक्शे से PoK और अक्साई चीन गायब है- सुधांशु त्रिवेदी, अखिलेश यादव के कुंभ की व्यवस्था पर सवाल उठाने पर बोले, इन्होंने टोपी दूसरी पहनी है, लाल रंग का ज्यादा असर है- सुधांशु#
#दिल्ली:- बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन, अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन , महिला सम्मान योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन#
#दिल्ली:- अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचे इमाम, मुअज्जिन, दिल्ली वक्फ बोर्ड के इमाम केजरीवाल के आवास पहुंचे, 17 माह से वेतन न मिलने पर केजरीवाल से मिलने पहुंचे, 28 दिसंबर को मुलाकात का आश्वासन दिया गया#
#देहरादून:- नशा तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरती दून पुलिस, नशा तस्करों को दून पुलिस ने दिखाया जेल का रास्ता, कम दाम में अवैध मादक पदार्थों को खरीद कर बेचते थे, अलग-अलग थाना क्षेत्रों से नेपानी दंपति समेत 3 अरेस्ट, लाखों रूपये के अवैध मादक पदार्थों के साथ किया अरेस्ट, अभियुक्तों के कब्जे से 2.34 किलो ग्राम चरस बरामद , अभियुक्तों को 3.100 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद#
No comments