#हरदोई:- आबकारी मंत्री ने जरूरतमंदो वितरित किए कंबल#
#हरदोई:- आबकारी मंत्री ने जरूरतमंदो वितरित किए कंबल#
#हरदोई: शुक्रवार को शहर के रसखान प्रेक्षागृह में प्रदेश सरकार के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने सर्दी से बचाव के लिए असहाय और निर्बलों लोंगो को कंबल वितरित किए। इस मौके पर मंत्री श्री अग्रवाल ने भाजपा सरकार ने जब देश में करीब दस करोड़ परिवारों को उज्जवला योजना ने जोड़ने का काम किया है। आबकारी मंत्री ने कहा कि सरकार जरुरतमंदों की सहायता जुटी हुई है। कहा कि सरकार चाहती है कि प्रत्येक योजना का लाभ पात्रों को अवश्य मिलें। उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए जरूरतमंदों को 12 सौ लोगों को कंबल वितरित किए। इस मौके पर एसडीएम सदर सुशील मिश्रा, तहसीलदार सचिंद्र कुमार शुक्ला, रजिस्ट्रार कानूनगो सुशील श्रीवास्तव, प्रियम मिश्रा, प्रदीप पाठक, रानू त्रिवेदी नरेश कुमार संजय कश्यप गौरव शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे/ फोटो: कंबल वितरित करते आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल#
No comments