Breaking News

#महराजगंज:- बेटी की हत्या मामले में पिता- पुत्र गए थे जेल, बेगुनाही की सबूत बनकर कोर्ट में पेश हुई बेटी, विवेचना करने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज#


#महराजगंज:- बेटी की हत्या मामले में पिता- पुत्र गए थे जेल, बेगुनाही की सबूत बनकर कोर्ट में पेश हुई बेटी, विवेचना करने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, लापता किशोरी को मृत बताने वाले विवेचक निलंबित, दारोगा भगवान बक्स, तत्कालीन SHO नीरजराय निलंबित, वर्तमान समय में नीरज राय गोरखपुर के खोराबार थाने में तैनात, घुघली थाना क्षेत्र के पोखारभिंडा गांव का मामला#

____

#तहसील दिवस में डीएम व एसपी ने सुनी लोगों की समस्याएं#

#भूमि पर अवैध कब्जे के मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश#

#हरदोई:* तहसील सवायजपुर में आयोजित तहसील समाधान दिवस में शनिवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने लोगों की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि भूमि पर अवैध कब्जे के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाये। भूमि को तत्काल कब्ज़ा मुक्त कराया जाये। पैमाइश के प्रकरणों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाये। भूमि विवाद के मामले में राजस्व व पुलिस विभाग की टीमें मौके पर जाकर समाधान करें। वरासत व अंश निर्धारण के प्रकरणों का तेजी से निस्तारण कराया जाये। चकमार्ग पर अवैध निर्माण को तत्काल हटाया जाये#

#कब्ज़ा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये। एक गाँव में चकमार्ग पर कब्जे की शिकायत पर सच्चाई जानने के लिए जिलाधिकारी ने तत्काल लेखपाल को मौके पर जाकर वीडियो व फोटो भेजने के निर्देश दिए। हाड़ा दगेला गाँव के अवैध कब्जे के एक मामले में लेखपाल द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए तथा पुलिस टीम के साथ जाकर खेत से तत्काल कब्ज़ा हटाने के निर्देश दिए। कीर्तियापुर में बारात घर की जमीन पर कब्ज़ा हटाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। दिव्यांगजन कल्याण विभाग को निर्देश दिया दिव्यांग पेंशन के पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाया जाये। जिला प्रोबशन अधिकारी को निर्देश दिया कि विधवा पेंशन सम्बन्धी शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाये#

#लोक निर्माण विभाग को उन्होंने निर्देश दिया कि दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के सड़कों की मरम्मत कार्य में अनावश्यक विलम्ब न किया जाये। खण्ड विकास अधिकारियों को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में विलम्ब न किया जाये। सर्पदंश के से मृत्यु के मामले में उन्होंने पात्रता की जाँच कर नियमानुसार कृषक दुर्घटना बीमा योजना से मृतक के परिवार को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि विवाद के मामले में पुलिस टीम तत्काल मौके पर जाये। भूमि विवाद की स्थिति में राजस्व टीम के साथ जाकर कार्रवाई की जाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहतास कुमार, उप जिलाधिकारी संजय अग्रहरि, उप जिलाधिकारी माधव उपाध्याय व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

#संचालित होने वाली शराब की दुकाने के अलावा नगरीय क्षेत्रो में संचालित देशी/विदेशी शराब की दुकानों की चेकिंग करें। उन्होने टीमों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक दिन की गयी चेकिंग, दबिस एवं की गयी कार्यवाही से नियमित अवगत करायें#

_____

#लखनऊ: पलिया- हाईवे से बरागी गांव संपर्क मार्ग की जर्जर हालत#

#हरदोई: कछौना- किसी भी क्षेत्र के विकास का पहिया सार्वजनिक परिवहन होता है। गांव से शहर को सुगम आवागमन में सड़क की मुख्य भूमिका होती है। लखनऊ पलिया हाईवे से बराही गांव संपर्क मार्ग की जर्जर हालत है। यह मार्ग पर जगह-जगह गहरे गहरे गड्ढे हैं। राहगीरों को निकालना दुष्कर है। इस मार्ग के जीर्णोद्धार के लिए जनसरोकार मंच ने क्षेत्रीय विधायक से मांग की, जिससे आमजनमानस को आवागमन सुगम बने। दिए गए पत्र में बताया गया है कि विकासखंड कछौना में लखनऊ पलिया हाईवे से बराही ग्राम तक संपर्क मार्ग है। जिसकी दूरी लगभग एक किलोमीटर है, लगभग दो दशकों पूर्व जिला पंचायत से खडंजा निर्माण कार्य पूर्व जिला पंचायत सुरेश कुमार सिंह द्वारा कराया गया था#

#यह मार्ग वर्तमान समय में पूरी तरह से जर्जर हो गया है। जगह-जगह ईंट उखड़ जाने के कारण गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं। दोनों तरफ पटरी कट गई है। इस संपर्क मार्ग पर आइआइटी विद्यालय, एक डिग्री कॉलेज, एक परिषदीय स्कूल स्थापित है। जिसमें सैकड़ो छात्रों का प्रतिदिन आवागमन रहता है। इस मार्ग की दुर्दशा से आये दिन राहगीर नौनिहाल गिरकर चुटहिल होते हैं। गिरने से शारीरिक रूप से विकलांग हो जाते हैं, यहां तक जान तक जोखिम में पड़ जाती है। लोग सड़क दुर्घटनाओं से आजिज आ चुके हैं। जन सरोकार मंच ने इस मार्ग के जीर्णोद्धार के लिए लगातार कई वर्षों से प्रयास रत है। लोक निर्माण विभाग बिलग्राम खण्ड का कहना है, यह मार्ग हमारे अधीन नहीं है#

#जनप्रतिनिधि के प्रस्ताव पर शासन से बजट स्वीकृत होने पर निर्माण कार्य संभव है अथवा जिला पंचायत अपने बजट से निर्माण कार्य करा सकती है। सरकार सड़कों के निर्माण के लिए काफी प्रयासरत है। विकासखंड कछौना की अधिकांश सड़के ग्रामों के आवागमन के लिए है। विकासखंड कछौना की तीन संपर्क मार्ग लखनऊ पलिया हाईवे से बराही ग्राम संपर्क मार्ग, संपर्क मार्ग हथौड़ा से त्यौंना कलां अभी तक निर्माण की बाट जोह रही है। जिसका दंश आम जनमानस को उठाना पड़ रहा है। क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने बताया इन सड़कों के निर्माण हेतु शासन को पत्र भेजा गया है। जिसमें समस पुर से कन्हौआ मार्ग स्वीकृत हो गया है। शेष दो मार्गों के लिए शासन से स्वीकृत मिल जाएगी। हम मार्गों के निर्माण के लिए प्रयासरत हैं#

#विश्व ध्यान दिवस पर वैदिक परंपरा से हुआ संचालन#

#हरदोई: राष्ट्रीय कार्यालय भोपाल के निर्देशानुसार महर्षि विद्या मंदिर हरदोई में प्रथम विश्व ध्यान दिवस के शुभ अवसर पर सामूहिक भावातीत ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक परंपरा के अनुसार गुरु पूजन के साथ हुआ। उक्त अवसर पर कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि कृपालु साधक डा राजेंद्र दत्त मिश्र, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल जेके शर्मा एवं विशेष अतिथियों सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य चक्रेश त्रिपाठी व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों व बच्चों ने सामूहिक भावातीत ध्यान किया। उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि पूज्य महर्षि द्वारा प्रदत्त भावातीत ध्यान रूपी ज्ञान को आज विश्व के कई देशों में व्यापक स्तर पर अपनाया जा रहा है। आज दुनिया के कई देशों के अधिकांश नागरिक ध्यान का अनुसरण करते हुए इसका नियमित अभ्यास करके अपने जीवन को सुखद एवं सफल बनाने की ओर अग्रसर है#

#संयुक्त राष्ट्र संघ ने अभी हाल ही में ध्यान के महत्व व ध्यान करने से नागरिकों में होने वाले सकारात्मक प्रभाव को देखते हुए इसे विश्व स्तर पर व्यापक रूप से संचालित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस मनाने की स्वीकृति प्रदान की है। उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृपालु साधक डॉक्टर राजेंद्र दत्त मिश्रा जी ने अपने संबोधन में ध्यान के महत्व व प्रभावशीलता को वर्णित किया। श्री मिश्रा जी ने बताया कि मानव जीवन में उत्तम मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य व सुखद एवं सफल जीवन के लिए ध्यान ही सर्वोत्तम उपाय है#

#उन्होंने बताया कि हमसभी प्रकृति के दास हैं व मन को शांत व संयमित करने का साधन ध्यान ही व साथ ही वैचारिक शुचिता ध्यान के माध्यम से ही सुनिश्चित कि जा सकती है। श्री मिश्रा जी ने संपूर्ण जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि ध्यान को जीवन में स्वीकार कर नियमित रूप से ध्यान करें व अपने जीवन को सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि ध्यान ही सुखद एवं सफल जीवन की कुंजी है। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल श्री जी. के. शर्मा जी ने संबोधित करते हुए कहा कि वास्तव में जीवन में संपूर्ण सफलता एवं आनंद की प्राप्ति के लिए नियमित ध्यान करना अति आवश्यक है। श्री शर्मा जी ने सभी को नियमित ध्यान हेतु प्रेरित किया। उक्त अवसर पर विद्यालय की ध्यान शिक्षिका श्रीमती आरती अवस्थी एवं श्रीमती शर्मिला शुक्ला जी ने सहज, सरल, प्रयास विहीन भावातीत ध्यान करने की विधि के विषय में विस्तार पूर्वक समझाया। व सभी को ध्यान करने की नवीनतम तकनीक का ज्ञान प्रदान किया#

#उक्त अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भावातीत ध्यान पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया। राघव सोमवंशी एवं संदली चौहान ने भावातीत ध्यान पर आधारित बहुत ही खूबसूरत अनुभव व विचार प्रस्तुत किए । उक्त अवसर पर विद्यालय की छात्राओं अस्मिता रिया व आराध्या ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पधारे सहस्रशीर्षा पुरुष मंडल के अध्यक्ष आशुतोष अवस्थी ने भावातीत ध्यान के विशेष महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपन विचार व्यक्त किया। विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती शुभांजलि सिंह ने महर्षि जी के जीवन इतिहास पर आधारित एक बहुत ही सुंदर भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य चक्रेश त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों सहित संपूर्ण जन समुदाय को कार्यक्रम में आने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया#

#श्री त्रिपाठी ने सभी से आग्रह किया कि महर्षि के द्वारा प्रदत्त अमृत ज्ञान रूपी भावातीत ध्यान को जीवन मे अपनाकर अपना जीवन सुखद व सफल बनायेमंच का संचालन गौरव कुमार अग्निहोत्री, श्रीमती आरती, अंशु प्रजापति एवं अभिषेक तिवारी ने किया। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक संजय सिंह, आनंद सिंह, अनुज दिक्षित, वैभव दुबे, सर्वेश मिश्रा, साधना मिश्रा, अतुल पांडे, सुप्रिया पाण्डेय, आस्था त्रिवेदी, श्वेता त्रिपाठी, पिंकी मिश्रा, संजेश दीक्षित, अखिलेश कश्यप, हर्षित तिवारी, गौरव सिंह, अर्चना श्रीवास्तव, पियूष जी, कमलेश द्विवेदी, प्रियंका सिंह, दिव्या सारश्वत, विमल अवस्थी, रवि मोहन मिश्र, अभिषेक कुमार सिंह, निशा श्रीवास्तव आदि समस्त शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे#

#हरदोई: संडीला एसडीएम ने अवैध खनन पर की कार्रवाई, SDM ने अवैध खनन कर रहे 2 JCB, 4 डंपर पकड़े, कटियामऊ में हो रहा मिट्टी का अवैध खनन#

#लखनऊ: बिल वसूलने गए बिजली कर्मियों की पिटाई, सहादतगंज थाना क्षेत्र में बिजली कर्मियों की पिटाई, उपभोक्ता पर लगा बिजली कर्मियों से मारपीट का आरोप, मारपीट गाली गलौज मोबाइल तोड़ने का आरोप, बिजली कर्मी ने उपभोक्ता के खिलाफ करवाई FIR, बिजली उपभोक्ता भय्यू, मीसम, बाबू पर दर्ज हुई FIR, सहादतगंज थाना चौक बिजली उपकेंद्र का मामला#

#उन्नाव: कड़ी सुरक्षा के बीच छात्र/छात्राओं का प्रवेश जारी। कुछ ही देर में शुरु होगी परीक्षा। लगातार एडीएम, एसडीएम व सीओ सिटी परीक्षा केन्द्रों का कर रहे निरीक्षण#

#हरदोई के 13 परीक्षा केंद्र निर्धारित 5 हज़ार से ज़्यादा परीक्षार्थियों को देनी है पीसीएस प्री की परीक्षा#

#वाराणसी: से बंगाल जा रहे कछुआ हुए बरामद, चेकिंग के दौरान ट्रेन में बरामद हुए कछुए, दून एक्सप्रेस के जनरल कोच से हुए बरामद, बैग में मिले प्रतिबंधित 35 कछुए, लाखों रुपए में आकी गई कछुओं की कीमत, तंत्र पूजा और दवाओं को बनाने में होता है इस्तेमाल, काशी से हावड़ा तस्करी कर ले जाए जा रहे थे कछुए#

No comments